अपराधियों ने गोलियां बरसा हिस्ट्री शीटर शंकर वर्मा की हत्या की

घर के पास हिस्ट्रीशीटर 50 वर्षीय शंकर वर्मा की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 12:56 AM

चार थानों में दर्ज हैं 18 मामले, अदावत में घटी घटना पुलिस कर रही तफ्तीश, मिला खोखा, सीसीटीवी फुटेज भी बाइक पर सवार थे अपराधी पटना सिटी. घर के पास हिस्ट्रीशीटर 50 वर्षीय शंकर वर्मा की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी. हत्या की यह घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू रानीघाट सुमति पथ के पास हुई है. रविवार की सुबह लगभग नौ बजे एक बाइक पर सवार होकर चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घर के दरवाजे के पास घटना को उस समय अंजाम दिया, जब वो बाइक साफ कर रहा था. एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में प्रतीक होता है कि पुरानी अदावत में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. एएसपी की मानें तो मृतक के खिलाफ चार थाना में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. मौके पर पहुंची पुलिस सुल्तानगंज थाना पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. पुलिस मामले घटना स्थल पर तकनीकी अनुसंधान व एफएसएल की टीम को बुलाया है. घटना स्थल के आसपास में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. दुर्गा पूजा की बैठक में होना था शामिल घटना के संबंध में मृतक की मां शोभा देवी ने बताया कि बताया कि बेटा शिवशंकर प्रसाद उर्फ शंकर वर्मा घर के बाहर लगे बाइक की सफाई कर चुका था. इसके बाद उसे मुहल्ला में ही दुर्गा पूजा समिति की बैठक में शामिल होने के लिए जाना था. बाइक की सफाई कर वो घर के अंदर आता, इससे पहले ही एक बाइक पर सवार होकर आये चार की संख्या में रहे बदमाशों ने अचानक से घेराबंदी कर बेटा शंकर को टारगेट करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान एक बदमाश ने सिर में सटा कर दो गोली दागी. ताबड़तोड गोली की आवाज सुन कर मां शोभा देवी देखने के लिए निकली, तब बदमाशों ने मां पर पिस्टल तानते हुए धमकाया कि घर के अंदर जाओ. नहीं तो तुम्हें भी दाग देंगे. खून से लथपथ बेटा को देख मां बदमाशों धमकी ने नहीं झुकी और कहा कि बेटा को छोड़ मुझे मार दाे. इसी बीच अपराधी उसी बाइक से सवार होकर भाग गये. परिजनों की मानें तो बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहन रखा था. भागने के दौरान बाइक मोड़ने के क्रम में उस पर बैठा एक बदमाश नीचे गिर गया था. लेकिन तुरंत उठा और बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. अस्पताल लेकर भागे,करता था ठेकेदारी मां ने बताया कि शंकर ठेकेदारी के कार्य से जुड़ा था. शनिवार को वो ठेकेदारी के रुपये जमा कर आया था. घटना के बाद खून से लथपथ शंकर को परिवार के लोग उपचार के लिए अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी शरथ आरएस और सुल्तानगंज थानाध्यक्ष अजय कुमार पहुंचे और मामले में तफ्तीश आरंभ की. एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि घटना स्थल से एक पिस्टल का और 315 के तीन खोखा बरामद किया गया है. एएसपी के अनुसार शिवशंकर प्रसाद उर्फ शंकर वर्मा के खिलाफ सुलतानगंज, पीरबहोर, गांधी मैदान व कंकड़बाग थाना में 18 गंभीर कांड दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version