वार्ड पार्षद के भाई पर बाइक सवार अपराधियों ने बरसायीं ताबड़तोड़ गोलियां, बाल-बाल बचे

वार्ड नंबर 39 के पार्षद राहुल कुमार यादव के बड़े भाई अनिल यादव पर रविवार की देर रात अपराधियों ने फायरिंग की. घटना के संबंध में अनिल यादव ने बाइक सवार छह अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Print | June 25, 2024 2:24 AM

संवाददाता, पटना : वार्ड नंबर 39 के पार्षद राहुल कुमार यादव के बड़े भाई अनिल यादव पर फिर से अपराधियों ने रविवार की देर रात ताबड़तोड़ गोलियां बरसायीं. घटना उस वक्त हुई, जब अनिल मोहल्ले के ही एक शख्स के अंतिम संस्कार से घर लौट रहे थे. बुलेट सवार अनिल जैसे ही जामुन गली के पास पहुंचे ही थे कि मोड़ के पास पहले से घात लगाये बाइक सवार छह अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली चलती देख वह बुलेट छोड़ वहां से पैदल ही भाग गये. गोली चलते ही मौके पर भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. हैरत की बात यह कि जिस वक्त अपराधी फायरिंग कर रहे थे, उसी समय डायल 112 की गाड़ी भी खड़ी थी. लगातार फायरिंग होने के कारण कोई भी पुलिसकर्मी बाहर नहीं निकले और जब अपराधी फायरिंग कर चले गये, तब थाने की पुलिस और डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. मौके से पुलिस ने छह खोखे बरामद किये हैं. घटना के संबंध में अनिल यादव ने बाइक सवार छह अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पिछले साल भी इसी महीने अनिल पर हुई थी फायरिंग :

वार्ड पार्षद राहुल ने बताया कि पिछले साल भी इसी महीने बड़े भाई अनिल पर फायरिंग की घटना हुई थी. उस मामले में पुलिस ने एंडी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. वहीं दूसरा मुख्य आरोपित झम्मू फरार चल रहा था, जिसने कुछ दिनों पूर्व कोर्ट में सरेंडर किया है. इसके अलावा बाइक पर तीन अन्य लोग कौन थे, इसका पता अब तक नहीं चल सका है. पुलिस न तो गिरफ्तार दोनों अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकी और न ही हमला करवाने वाले का पता लगा सकी है. उस वक्त भी सुबह-सुबह अनिल अपने घर से बाहर निकले थे और स्थानीय लोगों के साथ बात ही कर रहे थे कि अचानक बाइक सवार चार से पांच लोग आये और उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. उस वक्त भी वह बाल-बाल बच गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीन घंटे तक खेतान मार्केट वाले रोड को जाम कर दिया था.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस :

देर रात गोलीबारी होने की वजह से अंधेरे का फायदा उठाकर गली-गली अपराधी फरार हो गये हैं. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. घटना के बाद मौके पर टाउन डीएसपी भी मौके पर पहुंच गये थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में शामिल आरोपितों को रिमांड पर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version