नौबतपुर में मुखिया प्रतिनिधि पर अपराधियों ने की फायरिंग

patna news: नौबतपुर. सोमवार की शाम अपराधियों ने देवरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक शर्मा उर्फ चुनचुन पर जानलेवा हमला करते हुए तीन राउंड फायरिंग कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:14 AM

नौबतपुर. सोमवार की शाम अपराधियों ने देवरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक शर्मा उर्फ चुनचुन पर जानलेवा हमला करते हुए तीन राउंड फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना में वह बाल-बाल बच गये. जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की. घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा भी मिला है. देवरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक शर्मा उर्फ चुनचुन ने बताया कि सोमवार को वह करीमपुर गांव गये थे. जहां नल जल योजना के तहत कार्य हुआ था. ग्रामीणों की शिकायत थी बेला का एक दबंग नल जल योजना के बोरिंग से खेत का पटवन करते हैं. जब मुखिया प्रतिनिधि ने उन्हें मना किया तो वह लोग मारपीट पर उतारू हो गये.

इसी बीच राहुल नामक युवक ने मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग कर दी. घटना में भागकर किसी तरह मुखिया प्रतिनिधि ने जान बचायी. थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपित राहुल पर पूर्व से नौबतपुर थाना में मामला भी दर्ज है.

दुकानदार के घर पर फायरिंग मामले में धराया

नौबतपुर. थाने के बिचली गली स्थित किराना दुकानदार ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ मैना जी के घर पर 8 दिन पहले फायरिंग के मामले में पुलिस ने पेशेवर अपराधी विक्की कुमार को चकिया पर गांव से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने उसके घर से तीन कट्टा, एक देसी पिस्तौल, चार कारतूस, दो मैगजीन सहित तीन सिम बरामद किया है. पूछताछ में विक्की ने बताया कि रंगदारी और वर्चस्व को लेकर किराना दुकानदार के घर पर फायरिंग की थी. विक्की पर नौबतपुर थाने में पहले से तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि वह पेशेवर अपराधी है और कई पुराने वारदातों में उसकी संलिप्तता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version