सीवान. नौतन थाना के गलीमापुर गांव में रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे अपराधियों ने प्रमुख मीरा देवी के पति राजेश पांडे को उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी राजेश पांडे को परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन में भर्ती कराया. उसके बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौतन प्रखंड के एक बीडीसी सदस्य का देवर सगरा गांव निवासी गोलू सिंह अपने दो साथियों के साथ बाइक से प्रखंड प्रमुख पति राजेश पांडे से मिलने के लिए लगभग 9:00 बजे पहुंचा. बताया जाता है कि गोलू सिंह व उसका एक साथी लगभग तीन घंटे तक राजेश पांडे से बातचीत करता रहा. इस दौरान वहां पर अन्य लोग भी मौजूद थे. राजेश पांडे स्नान करने के पूर्व शरीर में तेल लगा रहे थे. बातचीत करने वाले लोग धीरे-धीरे जाने लगे. जब लोगों की संख्या काफी कम हो गयी तो राजेश पांडे के अंगरक्षक भी इधर-उधर हट गये. गोलू सिंह ने राजेश पांडे को जब एकांत में पाया तो अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर राजेश पांडे पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा.
गोली मारने के बाद गोलू सिंह अपने साथियों के साथ बाइक से भागने में सफल रहा. गांव के लोगों ने बहुत दूर तक उसे पकड़ने का प्रयास भी किया. चर्चा है कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता में गोलू सिंह ने प्रमुख पति को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस अभी इस घटना के कारणों के संबंध में कुछ भी नहीं बता रही है. घटना की सूचना मिलते ही नौतन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मौके पर दो पिस्तौल के खोखा को बरामद किया. घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस गोलू सिंह व उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गयी. इधर सूचना मिलते ही एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लिया.
ऐसी चर्चा है कि गोलू सिंह उर्फ कुलदीप सिंह राजेश पांडे की हत्या करने के उद्देश्य से शनिवार की रात में ही उनके घर पर आया था. काफी देर तक बातचीत करने के बाद जब उसे मौका नहीं मिल पाया तो वापस लौट गया. रात में बातचीत के दौरान उसने राजेश पांडे के साथ चाय भी पी. इसके बाद रविवार की सुबह लगभग 9:00 बजे प्रमुख पति राजेश पांडे की हत्या करने के उद्देश्य से वह अपने दो साथियों के साथ बाइक से उनके घर पर पहुंचा. जब गोलू सिंह अपने साथियों के साथ राजेश पांडे के घर पर पहुंचा तब उस समय काफी लोग उनके साथ बातचीत कर रहे थे. उसने लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक राजेश पांडे को एकांत में पाने के इंतजार में बातचीत करता रहा. अधिकांश लोग जब बातचीत करने के बाद लौट गए तब कपड़ा खोलकर राजेश पांडे जब स्नान करने के लिए शरीर में तेल लगाने लगे. इधर मौका पाते ही गोलू सिंह ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर राजेश पांडे पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. तब तक गोलू सिंह अपने साथियों के साथ गोली मारने के बाद बाइक से फरार हो गया.
प्रमुख पति राजेश पांडे के साथ उनके पिता भी बैठे थे. वह चुपचाप बेटे के साथ बैठकर गोलू सिंह उर्फ कुलदीप सिंह व उसके साथी की बात सुन रहे थे. इस दौरान करीब तीन बार चाय बनकर आयी और प्रमुख व उनके पिता ने चाय पी. उनके पिता भोजन का समय होने पर उठकर जैसे ही अंदर गये. अपने साथियों के साथ वहां मौजूद तीसरा शख्स मौके पर पहुंचा और ताबड़तोड़ प्रमुख पति पर तीन फायर झोंक दिया. इसके बाद तीनों एक ही बाइक से फरार हो गये.
अपनी भाभी को गोलू सिंह बनाना चाहता था प्रखंड प्रमुख
नौतन प्रखंड के सगरा गांव का निवासी गोलू सिंह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद बीडीसी सदस्य अपनी भाभी को प्रखंड प्रमुख बनाना चाहता था. राजनीति में नया होने के कारण गोलू सिंह अपनी भाभी को प्रखंड प्रमुख नहीं बनवा सका. उसने काफी प्रयास किया था. चर्चा है कि मीरा देवी के दूसरी बार प्रखंड प्रमुख निर्विरोध चुने जाने के बाद गोलू सिंह मन ही मन राजेश पांडे से राजनीतिक प्रतिद्वंदिता रखता था. इसकी आभास प्रमुख पति राजेश पांडे को नहीं हो सकी. वह अक्सर राजेश पांडे के घर आता था तथा बातचीत करता था.
पुलिस ने सगरा निवासी गोलू सिंह का नाम सामने के आने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुये उसके घर पर पहुंच छापेमारी की. परंतु पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली बरामद की है. इधर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने बताया संदिग्ध अपराधियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी चल रही है. विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है. एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व व इंस्पेक्टर सुदर्शन राम तथा मैरवा, गुठनी, दरौली सहित चार थानों की पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.
Also Read: सीवान में संदिग्ध परिस्थितियों में दो की मौत, 10 से अधिक गंभीर, ग्रामीणों ने कहा पी थी देशी शराब
घटना की सूचना मिलने के बाद कई दिग्गज सीवान सदर अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना. इलाज के दौरान उन्हें देखने और कुशल क्षेम जानने वालों का तांता लगा रहा. इस क्रम में उन्हें देखने कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडे भी पहुंचे. इसके अलावा कॉपरेटिव के पूर्व अध्यक्ष रामायण चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विनोद तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे, भाजपा नेता धनंजय सिंह, नीरज तिवारी, जिप अध्यक्ष संगीता देवी, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, विनोद तिवारी आदि शामिल थे.
इस घटना को लेकर एक तरफ स्थानीय लोगों में दहशत और तनाव बना हुआ है. वही खंलवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, संदीप सिंह, सचगुन तिवारी प्रमोद सिंह पूर्व मुखिया कृष्णा प्रसाद, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंटू तिवारी, बीडीसी मृत्युंजय मिश्रा, उप प्रमुख प्रसिद्ध कुमार, सिमरिया पंचायत मुखिया रवि सिंह, मुरारपट्टी पंचायत मुखिया हवलदार अंसारी, माले विधायक अमरजीत कुशवाहा आदि लोगों ने घोर निंदा करते हुए संलिप्त अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग प्रशासन से की है.