घर में घुस कर अपराधियों ने जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना
Patna News : नया टोला सगुना में गुरुवार की शाम बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने अधिवक्ता के पिता व जमीन कारोबारी पारस राय को घर में घुसकर गोलियों से भून दिया.
पारस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा संवाददाता, पटना
नया टोला सगुना में गुरुवार की शाम बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने अधिवक्ता के पिता व जमीन कारोबारी पारस राय को घर में घुसकर गोलियों से भून दिया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते फरार हो गये. जख्मी को परिजनों ने सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे पारस अस्पताल में रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दानापुर समेत आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. वहीं एसपी पश्चिमी शरथ आरएस भी पहुंच गये. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच चल रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. चार खोखा बरामद किया गया है. इधर अस्पताल में मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि शास्त्रीनगर और एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने सभी को शांत कराया.घर के बाहर बैठे थे पारस, गोली चलते ही घर में घुसे
मिली जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी पारस राय गुरुवार की देर शाम घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. इस दौरान दो बाइक सवार चार अपराधी आये और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. गोली चलते ही पारस घर के अंदर घुस गये. अपराधी घर के अंदर घुसकर पारस को तीन गोलियां मारीं और फिर फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. घटना के बाद पुलिस नया टोला और आसपास के इलाकों में कैंप कर रही है. 2017 में भी तत्कालीन वार्ड पार्षद के भाई को मारी थी गोली
परिजनों ने बताया कि कुछ माह पूर्व जमीन विवाद में जमानत पर छूट कर आये थे. जमीन विवाद को लेकर मृतक पारस राय के छोटे भाई व तत्कालीन वार्ड पार्षद केदार सिंह यादव को भी अपराधियों ने 10 अगस्त 2017 को गोली मार हत्या कर दी थी. वर्तमान में भतीजा सुजीत कुमार वार्ड 15 का पार्षद है. वहीं पुत्र राजबल्लभ राय दानापुर कोर्ट में प्रैक्टिस करता है.
देर रात तक एसपी ने किया कैंप:
घटना की सूचना पर सिटी एसपी पश्चिमी, एएसपी भानू प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने मामले की छानबीन की. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि पारस राय को तीन गोलियां मार दी. जमीन विवाद में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. देर रात तक एसपी कैंप करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है