बिहार में SP के साथ जब खंती-हथौड़ा लेकर निकली पुलिस, 31 साल से फरार आरोपियों ने भी किया सरेंडर
बिहार के मोतिहारी में जब एसपी खुद पुलिसकर्मियों के साथ खंती हथौड़ी लेकर आरोपियों के घर पहुंचे तो करीब दर्जन भर फरार आरोपियों ने सरेंडर कर दिया.
बिहार में फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई अब तेज होने लगी है. मोतिहारी में पुलिस कप्तान ने 100 अपराधियों की संपत्ति कुर्की का टारगेट तय किया है. इसे पूरा करने के क्रम में जब पुलिस की टीम हथौड़ा और खंती सब लेकर बदमाशों के घर पहुंचने लगी तो दर्जन भर फरार अपराधियों ने फौरन सरेंडर कर दिया. वहीं कुछ अपराधियों के घर से पुलिस ने चौखट, दरवाजा और सामान जब जब्त किया और साथ लेकर गयी.
जब कुर्की करवाने निकले एसपी स्वर्ण प्रभात
रविवार को मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात शहर के हनुमानगढ़ी मोहल्ला में नगर थाने की टीम के साथ कई फरार आरोपियों के घर पहुंच गयी. पुलिस यहां कुर्की करने पहुंची थी. हनुमानगढ़ी में मारपीट के एक मामले में वर्षों से फरार चल रहे आरोपी के घर जब कुर्की शुरू हुई तो आरोपी थोड़ी ही देर में पुलिस के सामने आ गए और सरेंडर कर दिया.
ALSO READ: Bihar News: पटना में पप्पू यादव पर केस दर्ज, बिहार बंद के नाम सांसद के समर्थकों ने जमकर काटा बवाल
31 साल से फरार आरोपियों ने भी सरेंडर किया
बजंरिया में 1994 के एक मामले में फरार आरोपी ने भी डर से सरेंडर कर दिया. 31 साल से फरार आरोपी पिता और पुत्र दोनों पुलिस के सामने आ गए. वहीं संग्रामपुर मंगलापुर में तस्करी के मामले में वर्षों से फरार आरोपी भी आत्मसमर्पण करने आ गया. केसरिया गोपी छपरा में हत्या मामले में 14 साल से फरार आरोपी यहां तक कि महिला आरोपी भी आनन-फानन में आयी और सरेंडर किया. डीएसपी समेत थानेदार मिलकर एसपी के द्वारा कुर्की के तय टारगेट को पूरा करने में जुटे हैं.
चकिया थाना भी पहुंचे एसपी
इधर, मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात औचक निरीक्षण के लिए चकिया थाना भी पहुंचे. उन्होंने अपराधियों और शराब माफियाओं पर नकेल कसने के निर्देश दिए. फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज करने का उन्होंने निर्देश दिया. गश्ती तेज करने और वाहन चेकिंग पर जोर देने का निर्देश पुलिस कप्तान ने दिया. एसपी ने बेहतर पुलिसिंग के टिप्स भी पुलिसकर्मियों को दिए. हर हाल में मुस्तैद रहने को कहा.