पटना के कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर-14 में आरएमएस कॉलोनी स्थित इंडिकैश बैंक का एटीएम उखाड़ने वाले तीन शातिरों को कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी मिलते ही कंकड़बाग थाने की पुलिस कोलकाता से शातिरों को लाने के लिए रवाना हो गयी. जानकारी के अनुसार सभी शातिर उसी कार से कोलकाता भाग गये थे, जिससे वो एटीएम को लेकर भागे थे. बताया जा रहा है कि पुलिस शनिवार तक सभी अपराधियों को पटना लेकर पहुंच जायेगी और इसके बाद मामले का खुलासा करेगी. सूत्रों के अनुसार उसके पास से लूट के कैश के अलावा अन्य कई सामान भी मिले हैं.
कैश निकाल गंगा में फेंक दी एटीएम मशीन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी शातिर घटना को अंजाम देने के बाद बाइपास के रास्ते कोलकाता के लिए रवाना हो गये. चलती कार में शातिरों ने एटीएम मशीन को खोला और उसमें रखे सारे पैसे निकाल लिये. इसके बाद मशीन को गंगा में फेंक दिया. पुलिस को जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य से पता चला कि शातिर बाइपास के रास्ते कोलकाता निकल गये हैं. इसके बाद पटना पुलिस की टीम ने तुरंत एक टीम को कोलकाता भेज दिया. लेकिन, इसी दौरान कोलकाता ट्रैफिक पुलिस को बिहार नंबर की कार पर नजर पड़ी. जांच के दौरान पाया गया कि कार सवार सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं. कोलकाता पुलिस ने पटना पुलिस को सभी की तस्वीर और कार का नंबर वेरिफिकेशन के लिए भेजा, तो पता चला कि ये सभी लुटेरे हैं और घटना को अंजाम देने के बाद कोलकाता भाग आये हैं.
Also Read: Bihar Crime: पटना हाई कोर्ट के गेट के सामने से दिनदहाड़े वकील का अपहरण, जानें क्या है पूरा मामला
क्या था मामला
21 नवंबर की आधी रात को शातिरों ने कंकड़बाग की आरएमएस कॉलोनी स्थित इंडिकैश बैंक की एटीएम उखाड़ कर फरार हो गये थे. पुलिस के अनुसार एटीएम में तीन लाख रुपये कैश थे. पूरी वारदात पास के एक दुकान की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी.