Crocodile News: गंगा का पानी निकलते ही बाहर आया मगरमच्छ, ग्रामीणों के उड़े होश

Crocodile News बसगढ़ा गांव के पास मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण भयभीत हैं. मगरमच्छ बिल्कुल गांव के पास है. बाढ़ का पानी निकलने के पश्चात मगरमच्छ खेत में फस गया हैं.

By RajeshKumar Ojha | October 27, 2024 11:01 PM
an image

Crocodile News बिहार के नवगछिया जिला के इस्माइलपुर थाना के बसगाढ़ा दियारा के लोग पहले गंगा के पानी से परेशान थे.गंगा नदी के बाढ़ का पानी निकलते ही मगरमच्छ के बाहर आते देख कर ग्रामीण परेशान हो गए हैं. इसके बाद ग्रामीण हरकत में आए और फिर उसे नदी में ठेलकर पहुंचाया. लेकिन ग्रामीणों को फिर से उसके बाहर आने का डर सता रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि गंगा नदी से बाढ़ के पानी के साथ मगरमच्छ बसगढ़ा आ गया होगा. बाढ़ का पानी निकलने के पश्चात मगरमच्छ फंस गया हैं. बसगढ़ा में शाम के चार बजे मगरमच्छ पानी बाहर आकर खेत में चला आया. तभी ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ी. इस संबंध में बसगढ़ा गांव के महेंद्र पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि बसगढ़ा गांव के पास मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण भयभीत हैं. मगरमच्छ बिल्कुल गांव के पास है. बाढ़ का पानी निकलने के पश्चात मगरमच्छ खेत में फस गया हैं. खेत गहरा होने के कारण वहां पर अभी ठेहुना भर पानी हैं.

ये भी पढ़ें.. IGIMS ने क्रिटिकल मरीज को लौटाया, कहा- ऐसे मरीजों का यहां इलाज नहीं होता है!

मगरमच्छ उसी में रहता हैं. इस संबंध में वन विभाग को सूचना दिया. वन विभाग की टीम पहुंचते रात हो गई थी. रात में वन विभाग की टीम मगरमच्छ को रेस्कयु करने के प्रयास किया. वन विभाग की टीम को महाजाल भी उपलब्ध करवाया गया. किंतु मगरमच्छ पकड़ा नहीं जा सका. वन विभाग की टीम वापस लौट गई हैं. वन विभाग की टीम ने बताया कि सुबह मगरमच्छ को रेस्क्यू किया जायेगा.

Exit mobile version