बिहार में मगरमच्छ दिखने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. राज्य के कई जिलों में दिखने बाद अब सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र के धनौती और बहेलिया चंवर में सोमवार को मगरमच्छ देखा गया. जिसे देख कर लोग सहम गये. लोगों को इसकी सूचना तब मिली जब वह खेतों में धान की सोहनी के लिए गये थे.
ग्रामीणों ने सड़क किनारे मगरमच्छ पड़ा हुआ देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गये. उन्होंने इसकी सूचना मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को दिया. ग्रामीणों का कहना था की इस तरह से घूम रहे मगरमच्छ से कई तरह के खतरे है. जिससे लोगों के जान माल का खतरा बढ़ जायेगा.
सीओ शंभु नाथ राम ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग के वरीय अधिकारियों को भेज दिया गया हैं. उसे दरौली वन आरक्षी के हवाले कर दिया गया हैं. ग्रामीणों को किसी भी तरह घबराने की जरूरत नहीं है. इधर स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाकर जाल के सहारे मगरमच्छ पकड़ने की कवायद शुरू की. घंटों बड़ी मशक्कत करने के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में ग्रामीण सफल हुए. उसे एक मजबूत रस्सी से बांधकर पेड़ से बांध दिया गया. ताकि वह भाग नहीं सके.
Also Read: छपरा में सालों से चल रहे देह व्यापार पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
बहेलिया गांव के रहने वाले धर्मनाथ यादव ने बताया कि उनका घर नहर पर ही स्थित है. वह भी मछली पकड़ने का कार्य 20 वर्षों से करते हैं. वह घर पर भोजन कर रहे थे कि तभी गांव के ही दो युवक दौड़ते हुए आये और बोले कि नहर के केवाड़ा (फाटक) पर बहुत बड़ी मछली दिख रही है. उसका पीछे का हिस्सा थोड़ा- थोड़ा दिख रहा है. जल्दी जाल लेकर चलिए. मैं जाल लेकर गया तो देखा कि वह मछली नहीं बल्की बड़ा मगरमच्छ था. जिसका आधा शरीर झाड़ी में था तथा आधा शरीर दिख रहा था. इस वजह से वह मछली की भांति ही प्रतीत पड़ रहा था.