पेट्रोल पंप लूट समेत पांच संगीन अपराध को अंजाम देने वाला बदमाश गिरफ्तार

patna news: पटना. पटना पुलिस की टीम ने जिले के टाॅप-10 बदमाश वीरेंद्र कुमार काे उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. अपराधी ने महज 55 दिनों में पेट्रोल पंप लूट समेत पांच संगीन घटनाओं को अंजाम दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 12:57 AM

पटना. पटना पुलिस की टीम ने जिले के टाॅप-10 बदमाश वीरेंद्र कुमार काे उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. अपराधी ने महज 55 दिनों में पेट्रोल पंप लूट समेत पांच संगीन घटनाओं को अंजाम दिया था. चार साल पहले उसने 5 अक्टूबर 2021 से 28 नवंबर 2021 के बीच वह इन घटनाओं को अंजाम देकर लुधियाना फरार हो गया था. इन सभी केस में उसका नाम आया था.

गिरफ्तारी जब नहीं हुई, ताे उस पर 25 हजार का इनाम घाेषित किया गया. ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि उसे स्पीडी ट्रायल करा सजा दिलायी जायेगी.

पुलिस विरेंद्र पर दर्ज सभी पांच केस में रिमांड पर लेगी. उस पर काेडरमा में भी एक केस है. वहां के पुलिस काे सूचना दी गयी है.

रिश्तेदार के श्राद्धकर्म में आया था खुसरूपुर

ग्रामीण एसपी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर फरार चल रहे कुख्याताें काे गिरफ्तार करने के लिए सूची बनी है. इसी सूची में वीरेंद्र का भी नाम था. कुछ दिनाें पहले ही पुलिस काे खुफिया सूचना मिली थी कि उसके रिश्तेदार का उसके गांव में ही श्राद्धकर्म है. वीरेंद्र श्राद्धकर्म में आने वाला है. रविवार काे वह आया. पुलिस वहां पहले से सादी वर्दी में तैनात थी. पुलिस के पास उसका फाेटाे भी था. पुलिस ने उसे वहीं से दबाेच लिया.

मरांची पुलिस ने कुख्यात बमबम को किया गिरफ्तार

मोकामा. मरांची पुलिस ने कुख्यात बमबम निषाद को सिमरिया घाट के पास से गिरफ्तार किया. लूटपाट के दौरान श्रद्धालु की हत्या के बाद वह फरार हो गया था.

छह माह पहले गंगा स्नान के लिए आया श्रद्धालु से तीन बदमाशों ने मिलकर सोने की चेन और नकद लूट लिया था. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने श्रद्धालु को गोली मार दी थी. यह वारदात मरांची थान अन्तर्गत कसहा में हुई थी. बाद में उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया था.

इस घटना के बाद बमबम और उसके साथी की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी थी. रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश अपने गांव में घूम रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version