पटना . पटना में साइबर बदमाशों का एक ग्रुप लगातार सोने-चांदी के दुकानदारों को निशाना बना रहे हैं. वे साइबर ठगी के पैसे से सोने के आभूषण खरीद रहे हैं और गायब हो जा रहे हैं, जबकि बैंक दुकानदार के खाते को फ्रीज कर दे रहा है. पुलिस ऐसे जालसाजों को नहीं पकड़ पा रही है. इन जालसाजों ने मई और जून में बाकरगंज, बारीपथ के दो दुकानदारों से करीब 61 लाख के सोने के गहने ले लिये और चंपत हो गया. दोनों ही दुकानदारों के खातों को बैंक ने फ्रीज कर दिया है. कदमकुआं थाने के बारी रोड स्थित कृपाश्री ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड तनिष्क शोरूम से साइबर बदमाश ने 39.82 लाख के सोने के गहना ले लिये.. जैसे ही बदमाश सोना लेकर वहां से निकले, वैसे ही बैंक ने दुकान के अकाउंट को फ्रीज कर दिया. वहीं ओड़शा के एक साइबर बदमाश ने मई माह में बाकरगंज के एक दुकानदार से 21 लाख का सोना लिया था और ठगी का पैसा अकाउंट से ट्रांसफर कर फरार हो गया. बैंक ने दुकानदार के अकाउंट को फ्रीज कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है