नीट पेपर लीक संवाददाता, पटना नीट पेपर लीक मामले में सीबीआइ ने रिमांड पर लिए सभी पांच आरोपितों से लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान केंद्रीय एजेंसी को पेपर लीक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां मिल रही हैं. इनमें आरोपितों के कार्य, अभ्यर्थियों से संपर्क, पेपर लीक में अभ्यर्थियों के पैसे के लेन-देन व दूसरे राज्यों से संपर्क के विषय में भी पता चला है.सीबीआइ ने तीन आरोपितों को दिल्ली लेकर गयी है. सीबीआइ ने रिमांड पर लिये सभी आरोपितों को आमने-सामने बैठा करके पूछताछ कर रही है. इस दौरान एक आरोपित द्वारा दिये गये उत्तर का दूसरे आरोपित से क्रॉस वेरिफिकेशन कराया जा रहा है. इसमें पेपर लीक से जुड़े कई ऐसे जवाब मिले, जो एक- दूसरे आरोपियों से अलग थे.हालांकि, सही जानकारी प्राप्त करने के लिए फिर से पूछताछ की गयी. सीबीआइ द्वारा आरोपितों से पूछ गये सवाल समान्य रूप से एक ही तरह के थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है