16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : क्राॅसवर्ड हमारे शैक्षणिक पाठ्यक्रम का अंग होना चाहिए : राज्यपाल

चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के ऑडिटोरियम में पटना क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता व नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन, नाइस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया

फोटो है,

सीआइएमपी में क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, 300 छात्रों ने लिया भाग

संवाददाता, पटना

चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के ऑडिटोरियम में पटना क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता व नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन, नाइस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जोनल राउंड का आयोजन एक्सट्रा सी द्वारा किया गया. इसमें अनुभवी क्रॉसवर्ड हल करने वालों से लेकर नवागंतुक शामिल हुए. इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियां एक समग्र शिक्षा के लिए आवश्यक हैं. इन दोनों के संयोजन से ही छात्र की वास्तविक योग्यता का मूल्यांकन किया जा सकता है. आप बौद्धिक हैं और क्रॉसवर्ड की महत्ता को समझते हैं. यह हमारे शैक्षणिक पाठ्यक्रम का एक अभिन्न अंग होना चाहिए. क्रॉसवर्ड न केवल हमारी शब्दावली का विस्तार करते हैं, बल्कि हमारी बौद्धिकता को भी तीव्र करते हैं. राज्यपाल ने एआइसीटीइ, यूजीसी, आइआइएम मुंबई, आइआइटी मद्रास, एक्सट्रा-सी, और सीआइएमपी के सामूहिक प्रयासों की भी सराहना की. इस मौके पर विवेक कुमार सिंह ने कहा, एनइपी 2020 के अनुसार, एक छात्र का समग्र विकास आवश्यक है, जिसके लिए क्रॉसवर्ड महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि क्रॉसवर्ड हमें हर दिन नयी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं और जीवन में किसी भी स्तर की चुनौती का सामना करने के लिए हमें सशक्त बनाते हैं. नाइस 2024 इस्ट जोनल राउंड में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के छात्र शामिल हुए, जिन्होंने सितंबर में नयी दिल्ली में होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए क्वालीफाइ करने के लिए प्रतिस्पर्धा की. इस मौके पर आइएएस रॉबर्ट एल चोंग्थु ने कहा, क्रॉसवर्ड की खूबसूरती यह है कि इसे हल करने वाले समझते हैं कि हर समस्या का समाधान होता है. उदयन मिश्रा ने कहा कि क्रॉसवर्ड न केवल हमारी शब्दावली को बढ़ाता है और हमारी महत्वपूर्ण सोच को विकसित करता है, बल्कि यह एक शानदार स्ट्रेस-बस्टिंग कौशल भी है. कार्यक्रम के दौरान नेशनल इंटर स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉटेस्ट 2024 का भी आधिकारिक शुभारंभ किया गया, जिसमें पटना के कई स्कूलों के छात्रों ने ग्रैंड फिनाले में स्थान पाने के लिए प्रतिस्पर्धा की. इन शीर्ष तीन टीमों ने ग्रैंड फिनाले में इस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्वालीफाइ किया है. इस कार्यक्रम में प्रो.डॉ. राणा सिंह, निदेशक, सीआइएमपी उदयन मिश्रा, आइएएस, निदेशक, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार; रॉबर्ट एल. चोंग्थू, आइएएस, राज्यपाल के प्रधान सचिव देवेश सेहरा, आइएएस, सचिव, एससी व एसटी कल्याण उपस्थित थे.

नाइस- 2024 इस्ट जोनल राउंड के परिणाम :

रैंक-1: शिवानी कुमारी और अमन कुमार, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, वैशाली, रैंक-2: वैभव राज और सुरजीत कुमार, गया इंजीनियरिंग कॉलेज,रैंक-3: अंजलि सिन्हा और अदिति, सीआइएमपी .इस मौके पर राजधानी के 300 से अधिक छात्रों ने 45 मिनट की लिखित प्रारंभिक सत्र में क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड क्लू को हल करने के लिए भाग लिया, जिसमें शीर्ष टीमों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किये गये और विजेता टीम को सीसीसीसी 12.0 ग्रैंड फिनाले में सीधा प्रवेश मिला.

सीसीसीसी 12.0 पटना राउंड के परिणाम:

रैंक-1: श्रद्धा श्री, सेंट माइकल्स हाइस्कूल, पटना, रैंक-2: धैर्य पांडे, डॉन बॉस्को अकादमी, पटना, रैंक-3: वैभव शेखर और अंजलि सिन्हा, डीपीएस पटना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें