Mahakumbh 2025: पटना. महाकुंभ में प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों में अप्रत्याशित भीड़ बढ़ गयी है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि भीड़ आरक्षित बोगियों पर भी कब्जा कर ले रही है. ऐसी ही स्थिति मंगलवार को 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस की रही. यह ट्रेन शाम 6:10 बजे जैसे ही पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आयी, महाकुंभ जाने वाले करीब 2000 यात्रियों की भीड़ ट्रेन में बैठने के लिए उमड़ पड़ी. इनमें जिनका टिकट था या नहीं था, धक्का-मुक्की करते हुए ट्रेन में चढ़ गये. कई यात्री ऐसे थे, जिन्हें अपनी आरक्षित सीट पर बैठना भी नसीब नहीं हुआ. रेलवे का कहना है कि 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर श्रद्धालु यात्रियों की अचानक भीड़ बढ़ी गयी.
दो बार चेनपुलिंग, स्लीपर व एसी कोच में कब्जा
मंगलवार को हावड़ा से रामनगर जाने वाली विभूति एक्सप्रेस, संपूर्णक्रांति, मगध, पूर्वा, तेजस राजधानी, विक्रमशिला एक्सप्रेस और पटना-प्रयागराज स्पेशल कुंभ एक्सप्रेस में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. आलम यह था कि सुबह करीब पांच बजे विभूति एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर धक्का-मुक्की हुई और एक बार यात्रियों को चेनपुलिंग करनी पड़ी. इसी तरह विक्रमशिला और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के छूटे यात्रियों के लिए कोच में बैठ चुके यात्रियों ने चेनपुलिंग की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ इतनी थी कि यात्री स्लीपर से लेकर वातानुकूलित श्रेणी की बोगियों और आरक्षित बर्थ में भी कब्जा कर लिया.
भीड़ के आगे रेलवे के सभी सिस्टम फेल
मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर तीन नंबर पर व पूर्वा प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंची. दोनों ट्रेनों में भीड़ के आगे रेलवे के सभी सिस्टम फेल नजर आये. आलम यह रहा कि दिल्ली जाने वाली इन दोनों ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल बिना आरक्षित बर्थ वाली व बिना टिकट वाले यात्रियों को नियंत्रित करने में असहाय दिखे. जब ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल से पटना जंक्शन पहुंची, तो आधे से अधिक ट्रेन के एसी व स्लीपर कोच के मेन गेट बंद थे. पहले से ट्रेन में बैठे यात्रियों ने गेट नहीं खोलने दिया. भीड़ में महिला-बच्चे तक फंस गये थे और किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रही थी.
लोगों में अफवाह, बिना टिकट कर सकते हैं यात्रा
विक्रमशिला व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस पटना जंक्शन पहुंचने पर कुंभ जाने वालों का रेला उमड़ पड़ा. लोगों की भीड़ के कारण टिकट लेकर सफर कर रहे कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. लोगों में यह अफवाह फैली है कि वे बिना टिकट यात्रा कर सकते हैं. मगध एक्सप्रेस में भी बिना टिकट लोग धड़ल्ले से यात्रा करते देखे गये. बिना किसी डर के लोग हर बोगी में घुस जा रहे हैं.
भीड़ में बच्चे दबे रहे, टीटीई व आरपीएफ से शिकायत पर सुनवाई नहीं
टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों की जिस बोगी में सीट थी, उसमें वे जा पाने में असमर्थ थे. जंक्शन से पहले से ही भीड़ ने रिजर्व सीट पर कब्जा कर लिया. बच्चे भीड़ में दबे थे. बहुत से यात्री किसी तरह बोगी में घुसे. टीटीइ व आरपीएफ से जब शिकायतें की गयीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पटना जंक्शन आते-आते सभी बोगियों के गेट बंद कर रखे थे.
एक नजर जंक्शन पर क्या-क्या हुआ
- ट्रेन में अपनी सीट के लिए यात्री इधर-उधर भागते दिखे
- अपनी सीट नहीं मिलने पर आरक्षित यात्रियों में आक्रोश था
- चेन पुलिंग के बावजूद आरपीएफ हरकत में नहीं आयी
- आरपीएफ कब्जा हुई बोगी को मुक्त नहीं करवा सकी
- पटना जंक्शन से खुली विभूति, मगध, संपूर्णक्रांति, पूर्वा, विक्रमशिला और तेजस राजधानी के साथ-साथ कुंभ स्पेशल ट्रेन में रास्ते भर अव्यवस्था बनी रही.
- कई यात्री ऐसे थे, जिन्हें अपनी आरक्षित सीट पर बैठना भी नसीब नहीं हुआ.
Also Read: Patna Traffic: पटना शहर की आज बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, करगिल चौक से गायघाट तक नहीं चलेंगे वाहन