संवाददाता, पटना दिसंबर, 2024 के अंतिम रविवार को पटना में विभिन्न दर्शनीय स्थलों पर भीड़ लगी रही. शहरवासियों ने ठंडे मौसम का भरपूर आनंद लिया और विभिन्न पार्कों, उद्यानों और विज्ञान केंद्र में पहुंचे. गांधी मैदान के पास स्थित श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में 4700 से अधिक दर्शक पहुंचे, जिनमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल थे. बच्चों ने यहां विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को समझने के साथ-साथ थ्रीडी शो, तारामंडल शो, साइंस ऑन स्फेयर, पीडीएल और ‘हॉल ऑफ एवोल्यूशन’ गैलरी का लुत्फ उठाया. इनमें प्रमुख आकर्षण थ्रीडी शो रहा. सभी शो को मिला कर करीब 40 शो चलाये गये, जिनमें वैज्ञानिक फिल्में और होमो सेपियन्स के विकास पर आधारित विशेष फिल्में दिखायी गयीं. यहां दर्शकों से 40 रुपये का प्रवेश शुल्क लिया गया, जबकि स्कूली बच्चों के लिए शुल्क में छूट दी गयी. एक जनवरी को भी होगी भारी भीड़ : एक जनवरी को भी भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, जिसके लिए अतिरिक्त काउंटर भी खोले जायेंगे और दर्शकों की मांग के अनुसार शो आयोजित किये जायेंगे. पटना जू में रविवार को 20,459 से अधिक लोग पहुंचे. यहां करीब 100 प्रजातियों के 1100 वन्य प्राणी और 15 हजार से अधिक पेड़-पौधे पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं. हालांकि, विशेष आकर्षण के केंद्र जल उद्यान स्थित 13 प्रकार के फाउंटेन बने. लोग झरनों व फव्वारों के पास तस्वीरें खिंचवाने के साथ-साथ ठंड में भींग कर रील्स बना रहे थे. नये साल पर जू के गेट सुबह आठ बजे से खुले रहेंगे व अतिरिक्त 12 काउंटर खोले जायेंगे. इको पार्क में बोटिंग का लिया आनंद इको पार्क में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. यहां लोग बैडमिंटन, बॉल खेल रहे थे, वहीं बोटिंग और रोज गार्डेन भी खासा आकर्षण बने. बोटिंग के लिए लोग लंबी लाइनों में खड़े दिखायी दिये और रोज गार्डेन में सुंदर फूलों के बीच तस्वीरें खींचते हुए नजर आये. नौकायन के लिए प्रति 30 मिनट के लिए दो सीटर के लिए 80 रुपये, चार सीटर के लिए 100 रुपये व चार व्यक्तियों के लिए 200 रुपये लिए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है