Loading election data...

पटना में इस्कॉन में उमड़ी भक्तों की भीड़, नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना के इस्कॉन मंदिर के गेट पर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए सोमवार की शाम भक्तों की ऐसी भीड़ उमड़ी की पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की संख्या कम पड़ गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भी चटकानी पड़ी.

By Anand Shekhar | August 26, 2024 9:26 PM

Janmashtami: पटना के इस्कॉन में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान गेट से अंदर प्रवेश करने के लिए काफी धक्का-मुक्की होने लगी. लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व सुरक्षाकर्मियों को लाठियां चटकानी पड़ी. धक्का-मुक्की व भगदड़ की स्थिति के कारण कई श्रद्धालु गिर गये और उन्हें चोटें भी आयी है.

गेट पर जमा हुई भक्तों की भारी भीड़

बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम श्रद्धालुओं की काफी संख्या इस्कॉन मंदिर के गेट पर जमा हो गयी. साथ ही मंदिर के अंदर भी काफी संख्या में श्रद्धालूओं का प्रवेश मिल गया. लेकिन एक तरह से अंदर जगह कम हो गयी. जिसके कारण लोगों को रोक-रोक कर प्रवेश कराया जाने लगा. लेकिन लोगों की काफी संख्या थी और गेट पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था. लोग भी आपस में धक्का-मुक्की कर आगे बढ़ने के प्रयास में थे.

अंदर-बाहर करना हुआ मुश्किल

स्थिति यह हो गयी कि अंदर से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया. इसके बाद पुलिस ने लाठियां चटका कर गेट से लोगों की भीड़ को दूर किया. साथ ही अंदर रहे लोगों को भी बाहर निकाला. लेकिन लोग लगातार अंदर जाने का प्रयास करते रहे. यह स्थित रूक-रूक कर इस्कॉन मंदिर के बाहर होती रही.

श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने कम पड़ गयी पुलिस

इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के आगे पुलिसकर्मियों की संख्या कम पड़ गयी. मंदिर के सामने दोनों फ्लैंक् में लोगों की भीड़ थी. कोतवाली थाने के साथ ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को मंदिर की सुरक्षा व लोगों के दर्शन को लेकर तैनात किया गया था. लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. उम्मीद से अधिक लोग दर्शन करने के लिए इस्कॉन मंदिर पहुंच गये थे.

ये भी पढ़ें: गया का पुलिस लाइन इलाका बना डेंगू का हॉटस्पॉट, चार लोग पीड़ित

बुलाई गई अतिरिक्त पुलिस

स्थिति ऐसी हो गयी थी कि फिर से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया और गेट पर घेराबंदी की गयी. स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गये. इसके बाद ही स्थिति पूरी तरह नियंत्रित हो पाया. लोगों की धक्का-मुक्की के कारण कई महिलाएं भी गिर गयी और उन्हें चोटें आयी. इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के अधिकारियों को भी पहुंचना पड़ गया.

Next Article

Exit mobile version