Patna News : पार्कों में भी उमड़ी छठव्रतियों की भीड़

पटना में नदी घाटों के साथ-साथ 28 पार्कों और पटना जू में भी छठव्रतियों की भीड़ रही. पार्कों और जू में हजारों व्रतियों ने डूबते और उगते सूर्य को अर्घ दिया. इस दौरान पूरा शहर छठ के गीतों से गूंजता रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 12:58 AM
an image

संवाददाता,पटना : शहर में नदी घाटों के साथ-साथ 28 पार्कों और पटना जू में भी छठव्रतियों की भीड़ रही. पार्कों और जू में हजारों की संख्या में व्रतियों ने डूबते और उगते सूर्य को अर्घ दिया. इस दौरान पूरा शहर छठ के गीतों से गूंजता रहा. इसके साथ ही व्रती और लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पार्कों और जू में कर्मियों की दो शिफ्टों में ड्यूटी लगायी गयी थी. सभी जगह निशुल्क एंट्री की व्यवस्था थी. पटना जू : पटना जू की झील में बड़ी संख्या में व्रतियों ने छठ पूजा की. नगर निगम की ओर से यहां बैरिकेडिंग की गयी थी. कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के जरिये लगातार मॉनीटरिंग की गयी. वहीं, बोट में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे. शाम वाले अर्घ के दिन दोपहर तीन बजे से दो नंबर गेट खोल दिया गया था. वहीं शुक्रवार की सुबह तीन बजे से ही गेट खोल दिया गया.

शिवाजी पार्क : शिवाजी पार्क में सीसीटीवी कैमरे से मॉनीटरिंग की गयी. 10 हजार से ज्यादा व्रतियों और श्रद्धालुओं ने पूजा की.

के सेक्टर वेस्ट पार्क : के सेक्टर वेस्ट पार्क में पांच हजार लोगों ने पूजा की. एक साथ दिया अर्घ: जी 22 पार्क में बने हौद में व्रतियों ने अपनी पूजा की. वहीं ग्रीन पार्क में सात हजार लोगों ने सूर्य को अर्घ दिया.

छठ महापर्व के बाद गंगा के घाटों पर विशेष सफाई अभियान शुरू

छठ के बाद विशेष अभियान के तहत पटना नगर निगम की टीम सभी गंगा घाटों की सफाई कर रही है और उनका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके अंतर्गत दीघा पाटीपुल, 93 नंबर घाट व बांस घाट आदि से बैरिकेडिंग को हटाकर स्थल को समतल व कचरामुक्त बनाया जा रहा है. साथ ही जीरो वेस्ट घाट के तहत सेग्रीगेशन और निष्पादन भी किया जा रहा है. वहीं काली घाट, गांधी घाट, लॉ कॉलेज सहित पक्के घाटों की सीढ़ियों व पाथवे की विशेष सफाई की जा रही है. सूखे व गीले कचरे को अलग से कलेक्ट किया जा रहा है, जिनका अलग-अलग निष्पादन किया जायेगा. गंगा घाटों पर सफाई छठ पूजा के संपन्न होते के साथ शुरू की गयी और शाम तक अधिकतर घाटों को स्वच्छ बना दिया गया. बचे घाटों की सफाई का काम शनिवार को भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version