15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव ने शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का दिया निर्देश

मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ की विभाग के कार्यों की समीक्षा

– मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ की विभाग के कार्यों की समीक्षासंवाददाता, पटना. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मद्य निषेध अधिकारियों को शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने शराबबंदी की सफलता के लिए आसूचना बढ़ाने और इस पर विशेष फोकस करने को कहा. शनिवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की समीक्षा की. विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस दौरान मुख्य सचिव ने हाल ही में हुई जहरीली शराब कांड से जुड़ी जानकारी अधिकारियों से मांगी. इसकी जांच में क्या-क्या तथ्य सामने आये, दोषियों पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी सारी जानकारी मद्य निषेध अधिकारियों ने मुख्य सचिव को दी. इसके अलावा विभाग के स्तर से हाल के दिनों में की गई कार्रवाई का विस्तृत ब्योरा भी दिया. मुख्य सचिव ने निबंधन विभाग के कामकाज की भी जानकारी ली. इस दौरान लक्ष्य के विरुद्ध निबंधन राजस्व पर संतोष जताया गया. समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव विनोद सिंह गुंजियाल, संयुक्त आयुक्त कृष्ण कुमार, संयुक्त सचिव विकास कुमार सिंह, निबंधन के डीआइजी सुशील कुमार सुमन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें