सीएसआइआर : यूजीसी नेट के लिए कल तक मिला आवेदन का मौका

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआइआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:43 PM

संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआइआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब आवेदन दो जनवरी तक कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी. साथ ही परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि तीन जनवरी तक होगी. आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो चार से पांच जनवरी के बीच ओपन रहेगा. जारी सूचना में कहा गया है कि अगर किसी उम्मीदवार को आवेदन प्रक्रिया में कोई समस्या आती है, तो वे सहायता के लिए एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा चाहें, तो csirnet@nta.ac.in पर इमेल भी कर सकते हैं. सीएसआइआर यूजीसी नेट का आयोजन 16 से 28 फरवरी तक सीबीटी मोड में आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version