संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआइआर यूजीसी नेट की आंसर-की जारी कर दी है. परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 27 जुलाई को किया गया था. परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों की प्रोविजिनल आंसर-की जारी की गयी है. वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की पर आपत्तियां मांगी गयी हैं. यदि किसी उम्मीदवार को एनटीए द्वारा जारी किये गये किसी प्रश्न को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह वेबसाइट पर जाकर 11 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न की दर से निर्धारित शुल्क 200 रुपये का भुगतान करना होगा. एनटीए ने बताया है कि परीक्षा में 2,25,335 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसके लिए 187 शहरों में सेंटर बनाये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है