CSIR UGC NET के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 30 तक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (सीएसआइआर नेट) 2024 दिसंबर का शेड्यूल जारी कर दिया है
संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (सीएसआइआर नेट) 2024 दिसंबर का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल जारी करने के साथ ही सीएसआइआर यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक कर सकते हैं. आवेदन में हुई त्रुटि का सुधार एक जनवरी से कर सकते हैं. परीक्षा 16 से 28 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा में कुल पांच टेस्ट पेपर होंगे. गणित विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीवन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर और ग्रह विज्ञान, रासायनिक विज्ञान शामिल हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान अनिवार्य है. सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,150 रुपये है, जबकि सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को 325 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है