22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : सीएसआइआर यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी, 1963 उम्मीदवारों को मिला जेआरएफ

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआइआर) यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी कर दिया है.

संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआइआर) यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एनटीए ने जेआरएफ के लिए चुने उम्मीदवारों की लिस्ट के अलावा कटऑफ मार्क्स भी जारी किया है. इसके अलावा, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन के लिए चुने गये उम्मीदवारों की लिस्ट भी उपलब्ध है. इस लिस्ट में चुने गये उम्मीदवारों के रोल नंबर और रैंक शामिल हैं. इस बार कुल तीन कैटेगरी में रिजल्ट जारी किया गया है. कैटेगरी वन में कुल 1963 कैंडिडेट्स शामिल हैं, जिन्हें जेआरएफ मिला है. वहीं, कैटेगरी टू में असिस्टेंट प्रोफेसर व पीएचडी एडमिशन के लिए कुल 3172 उम्मीदवार सफल हुए हैं. कैटेगरी तीन के तहत पीएचडी में एडमिशन के लिए कुल 10,969 उम्मीदवार पात्र हुए हैं. कैटेगरी टू और तीन में कैंडिडेट्स का रिजल्ट और स्कोर एक साल के लिए मान्य होगा. पीएचडी में एडमिशन संबंधित यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटरव्यू और वाइवा में प्रदर्शन के आधार पर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें