25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोसवरी में सीएसपी संचालक पर 10 लाख की निकासी का आरोप

घोसवरी में सीएसपी संचालक पर 10 लाख रुपये अवैध निकासी का आरोप लगा है.

प्रतिनिधि, मोकामा घोसवरी में सीएसपी संचालक पर 10 लाख रुपये अवैध निकासी का आरोप लगा है. ग्राहकों को झांसा देकर खाते से रुपये निकाल लिये गये. पीड़ित ग्राहक एसबीआइ शाखा के बताये जाते हैं. इस मामले में ग्राहकों ने घोसवरी एसबीआइ शाखा के साथ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इधर, पिछले एक सप्ताह से सीएसपी संचालक फरार बताया जाता है. वहीं एसबीआइ बैंक के कर्मियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर जानकारी दी कि 28 ग्राहकों ने अब तक शिकायत दर्ज करायी है. धोखाधड़ी का मामला बड़ा हो सकता है. संचालक कम पढ़े लिखे ग्राहकों को टारगेट कर रहा था. ग्राहकों का मोबाइल नंबर भी संचालक अपडेट नहीं होने देता था. पैसा निकासी फार्म पर साइन ले लेने के बावजूद कम पैसा देता था और बाद में आकर पैसा लेने की बात करके ग्राहकों को टरकाता था. एसबीआइ ने वेदावाग सिक्योरिटी को तारतर गांव में ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करने का लाइसेंस दिया था. लेकिन उसके बावजूद घोसवरी में संचालित किया जा रहा था. शुक्रवार को बैंक पहुंचकर मीरा देवी ने 35 हजार, लक्ष्मीनिया देवी ने 15 हजार, कांति देवी ने 70 हजार, गायत्री देवी ने 64 हजार, प्रमिला देवी ने 37 हजार, बरती देवी ने 38 हजार, शीला देवी ने आठ हजार की खाते से निकासी का आरोप लगाया. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि पासबुक अपडेट कराने सीएससी जाती थी, तो संचालक मशीन में अंगूठे लगवा लेता था. वहीं, उसके खाते से रुपये उड़ा लेता था. इस संबंध में एसबीआइ शाखा प्रबंधक लक्ष्मी कुमारी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें