हृदय रोगियों को बड़ी राहत, आइजीआइसी अस्पताल में लगी सीटी एंंजियोग्राफी मशीन व 20 होल्टर मशीन
आइजीआइसी अस्पताल में ह्रदय रोग के इलाज के लिए सीटी एंजियोग्राफी मशीन की सुविधा बहाल की गयी है. इसके अलावा 20 नयी होल्टर मशीन भी लायी गयी है.
पटना.आइजीआइसी अस्पताल में ह्रदय रोग के इलाज के लिए सीटी एंजियोग्राफी मशीन की सुविधा बहाल की गयी है. इसके अलावा 20 नयी होल्टर मशीन भी लायी गयी हैं, ताकि अस्पताल में मरीजों को ह्रदय संबंधित इलाज में किसी तरह की परेशानी न हो. आइजीआइसी के लोक सूचना अधिकारी ने बताया कि इस अस्पताल में रोजाना 400 से अधिक ह्रदय रोगी आते है, जिनमें बच्चों, बुजुर्ग व नौजवान भी शामिल हैं. मानव शरीर में ह्रदय एक संवेदनशील अंग होता है, जिसके उपचार में अनेक बारीकियों पर ध्यान रखना की जरूरत पडती है. इन्हीं बारीकियाें को ध्यान में रखकर इन मशीनों को लगाया जा रहा है. लोक सूचना अधिकारी ने यह भी बताया कि हृदय रोगियों के इलाज के लिए और भी छोटे-छोटे नये उपकरण जैसे- पेसमेकर व टेम्प्रोरी पेसमेकर की सुविधा भी दी जा रही है. खासकर ऐसे बच्चे, जिनके दिल में छेद व किसी तरह की परेशानी हो, उनके इलाज के लिए भी अलग से प्रबंध किया जा रहा है. मालूम हो कि इस अस्पताल में 60 हार्ट चिकित्सक व छह कार्डियक सर्जन रोजाना अपनी सेवा देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है