सीटीइटी का एडमिट कार्ड जारी
सीबीएसइ ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
संवाददाता, पटना सीबीएसइ ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. सीटीइटी दिसंबर परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर 1 कक्षा एक से पाचवीं तक के शिक्षक पदों की सरकारी नौकरी के लिए मान्य है. वहीं, पेपर 2 कक्षा छठी से आठवीं तक के अध्यापकों के लिए है. पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक की शिफ्ट में होगा. वहीं, पेपर 1 दोपहर की पाली में 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है