सीटीइटी- सवालों का स्तर रहा मध्यम
सीबीएसइ द्वारा रविवार को दूसरे व अंतिम दिन सीटीइटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) आयोजित किया गया. परीक्षार्थियों के अनुसार शनिवार की तुलना में रविवार को पूछे गये सवाल मध्यम स्तर के थे.
फोटो है…. संवाददाता, पटना सीबीएसइ द्वारा रविवार को दूसरे व अंतिम दिन सीटीइटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) आयोजित किया गया. परीक्षार्थियों के अनुसार शनिवार की तुलना में रविवार को पूछे गये सवाल मध्यम स्तर के थे. लेकिन, अधिकतर सवालों ने ट्रिकी होने की वजह से परीक्षार्थियों को काफी उलझाया. शहर के डीएवी और केंद्रीय विद्यालय परीक्षा केंद्र से निकलते हुए अनुभव, राजेश्वरी और शीनू ने बताया कि सवालों का स्तर मध्यम होने की वजह से आसानी से सवालों को हल किया. लेकिन, घुमावदार सवाल पूछे जाने की वजह से उन्हें दिक्कत हुई होगी, जिनका कंसेप्ट क्लियर नहीं रहा होगा. परीक्षार्थियों ने बताया कि पिछली बार दिसंबर में जिस स्तर के प्रश्न पूछे गये थे, उसकी तुलना में इस बार आसान प्रश्न पूछे गये हैं. उन्होंने बताया कि सोशल साइंस के ज्यादातर सवाल एनसीइआरटी के सिलेबस से पूछे गये थे. वहीं, कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि संस्कृत के सवालों का स्तर थोड़ा कठिन था. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गयी. वहीं, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम पांच बजे तक आयोजित की गयी. पहले शिफ्ट में पेपर-2 और दूसरे शिफ्ट में पेपर-1 की परीक्षा हुई. सीबीएसइ द्वारा आयोजित इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है