सीटीइटी का रिजल्ट जारी
सीबीएसइ ने गुरुवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है.
संवाददाता, पटना सीबीएसइ ने गुरुवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा में करीब 15 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. वहीं, बिहार से चार लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा 14 और 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की गयी थी. सीटीइटी दिसंबर के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम कुल 60% अंक प्राप्त करना था, जो 150 में से कम-से-कम 90 अंकों के बराबर है. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) सहित आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को न्यूनतम कुल 55% अंक प्राप्त लाना था, जो 150 में से कम से कम 82 अंक के बराबर है. सीटेट 2024 दिसंबर सत्र की परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को देश भर के 136 शहरों में आयोजित की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है