कैंपस : सीयूइटी पीजी का रिजल्ट जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूइटी पीजी) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूइटी पीजी) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. सीयूइटी पीजी स्कोर के माध्यम से कुल 190 विश्वविद्यालय पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश देंगे. इसमें 38 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 38 राज्य सरकार के विश्वविद्यालय, नौ सरकारी संस्थान व 105 अन्य निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय में सीयूइटी पीजी के स्कोर पर एडमिशन होगा. सीयूइटी पीजी का आयोजन 11 से 28 मार्च को 572 केंद्रों पर भारत और विदेशों के 262 शहरों में हुआ था. इस वर्ष सीयूइटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए 7,68,414 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 5,77,400 ने परीक्षा में भाग लिया था. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो ममीडाला जगदीश कुमार ने सीयूइटी पीजी में शामिल होने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.