आज से शुरू हो जायेगा सीयूइटी पीजी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 13 मार्च से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (सीयूइटी पीजी) 2025 आयोजित करेगी.

संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 13 मार्च से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (सीयूइटी पीजी) 2025 आयोजित करेगी. परीक्षा प्रत्येक दिन तीन शिफ्ट में होगी और एक अप्रैल को समाप्त होगी. एनटीए के अनुसार, सीयूइटी पीजी परीक्षा के लिए कुल 4,12,024 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 312 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी. सीयूइटी पीजी 2025 में 157 पाठ्यक्रम होंगे और 190 विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए अंक स्वीकार करेंगे. सीयूइटी पीजी परीक्षा के लिए शहर की सूचना पर्ची सभी परीक्षा दिवसों के लिए जारी कर दी गयी है. एडमिट कार्ड 13 से 20 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं के लिए उपलब्ध हैं. शेड्यूल के अनुसार, 14, 17 और 20 मार्च को कोई परीक्षा नहीं है. परीक्षा समय के अनुसार, सुबह की शिफ्ट सुबह नौ बजे से 10:30 बजे तक, दोपहर की शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से दोपहर दो बजे तक और शाम की शिफ्ट शाम चार बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आइडी जैसे आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट ले जाना आवश्यक होगा. सीयूइटी पीजी परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेगी, जिसमें कुल 75 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 90 मिनट है. कुल 300 अंकों की परीक्षा है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे और गलत उत्तरों के लिए एक अंक काटा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है