21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : सीयूइटी यूजी 15 मई से, 13 शहरों में होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओकॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी 15 मई से शुरू हो रहा है. परीक्षा 15 से 24 मई तक आयोजित होगी

संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओकॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी 15 मई से शुरू हो रहा है. परीक्षा 15 से 24 मई तक आयोजित होगी. इसमें 13.48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल होंगे. पहले चार दिन 15 से 18 मई तक ऑफलाइन (पेन एंड पेपर मोड) परीक्षा होगी. पहले दिन ही 50% एग्जाम कवर हो जायेगा. बाकी छह दिनों में बाकी बची 50% परीक्षा होगी. इसके बाद तीन दिन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होंगे. ऑफलाइन व ऑनलाइन मिला कर 7 दिन और 16 शिफ्ट में सभी 63 विषयों की परीक्षा पूरी हो जायेगी. इस बार एग्जाम सेंटर की संख्या में भी तीन गुना बढ़ोतरी की गयी है. पहले दिन दो बड़े विषयों समेत चार विषयों की परीक्षा पूरी हो जायेगी. पहले दिन केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश और जेनरल टेस्ट की परीक्षा है. इंग्लिश में 10.07 लाख और जनरल टेस्ट में 8.34 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार का कहना है कि 2023 की तुलना में तीन गुना ज्यादा सीयूइटी एग्जाम सेंटर हैं. पिछले साल केवल 821 सेंटर थे, जो इस बार बढ़कर 2,415 हो गये हैं. छात्रों को इस बार उनकी पहली पसंद के आधार पर ही परीक्षा केंद्र मिले हैं. राज्य में 13 शहरों में पटना के अलावा आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, बेगूसराय, गोपालगंज, सीवान में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सीयूइटी यूजी 2024 का रिजल्ट 30 जून को जारी किया जायेगा. परीक्षा के दौरान आइडेंटिटी कार्ड लेकर जाना होगा. इंस्ट्रूमेंट, ज्योमेट्री पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार का कागज, स्टेशनरी, स्टडी मेटेरियल, खुला या पैक किया हुआ खाने-पीने का सामान, मोबाइल फोन, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूमेंटपेन, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि चीजों को लेकर जाना वर्जित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें