संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूइटी यूजी प्रभावित छात्रों के लिए री-टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए 19 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में पुनः परीक्षा करायी जायेगी. एनटीए जिन 1,000 सीयूइटी-यूजी अभ्यर्थियों के लिए पुनः परीक्षा करा रहा है, उनमें से 250 अभ्यर्थी हजारीबाग के ओएसिस पब्लिक स्कूल के हैं और ये नीट यूजी प्रश्नपत्र के कथित लीक के लिए भी जांच के दायरे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है