19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूइटी : सेंटर पर बदइंतजामी से छात्रों में गुस्सा, दो-दो बार गलत ओएमआर शीट बांटी गयी

सीयूइटी यूजी के पहले दिन ही कई सेंटर पर समस्या सामने आयी है, जिससे छात्रों में गुस्सा है. प्राकृतिक स्कूल, नौबतपुर में लगातार स्टूडेंट्स को दो बार गलत ओएमआर बांटी गयी.

संवाददाता, पटना: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी 2024 बुधवार से शुरू हो गया है. लेकिन परीक्षा के पहले दिन ही कई सेंटर पर समस्या सामने आयी है. कई सेंटर पर बदइंतजामी से छात्रों में गुस्सा है. कई सेंटर पर खामियां सामने आयी हैं. पटना के प्राकृतिक स्कूल, नौबतपुर में लगातार स्टूडेंट्स को गलत ओएमआर बांटी गयी है. रूम नंबर एफ टू-9 में कई स्टूडेंट्स को गलत ओएमआर शीट दी गयी. गलत ओएमआर शीट देने के 45 मिनट के बाद पुन: दूसरी ओएमआर शीट दी गयी, वह भी गलत दी गयी और उसे पुन: ले लिया गया. इसके बाद तीसरी बार में सही ओएमआर शीट दी गयी, लेकिन तय समय से 15 मिनट कम दिया गया. इन सभी स्टूडेंट्स से 45 मिनट के बदले 30 मिनट ही समय दिया गया है.कई सेंटर पर बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस भी नहीं हुआ. प्राकृतिक स्कूल सेंटर पर भी कई पालियों में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस नहीं हुआ. इससे स्टूडेंट्स और पैरेंट्स दोनों सीयूइटी एग्जाम को लेकर गुस्से में हैं. स्टूडेंट्स ने कहा कि एनटीए की लगातार लापरवाही है. सीयूइटी हॉल टिकट दो बार डाउनलोड कराया. सीयूइटी यूजी हॉल टिकट डाउनलोड करने में भी परेशानी हुई. वेबसाइट नहीं खुल रही थी. एनटीए की हेल्पलाइन भी काम नहीं कर रही थी. जबकि अगली सुबह ही परीक्षा थी. इसके बाद एनटीए ने कहा कि अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आयी, तो स्टूडेंट एग्जाम सेंटर पर अपने पुराने एडमिट कार्ड (13 मई को जारी) के साथ पहुंचकर परीक्षा दे सकते हैं.

परीक्षा में आसान प्रश्न पूछे गये:

परीक्षा ऑफलाइन में पहले दिन केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश और जेनरल टेस्ट की परीक्षा हुई. परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में प्रश्न आसान थे. सिलेबस आधारित प्रश्न पूछे गये थे. लेकिन व्यस्थाएं खराब थीं. वहीं, 16 मई को इकोनॉमिक्स, हिंदी, फिजिक्स, मैथमेटिक्स की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें