डॉ महेश्वर की रचनाओं से युवा पीढ़ी को होना चाहिए अवगत : प्रो भारती एस कुमार

जन संस्कृति मंच की ओर से संस्थापक सदस्य डॉ महेश्वर के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बुधवार को सांस्कृतिक जुटान का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 9:35 PM
an image

संवाददाता, पटना

जन संस्कृति मंच की ओर से संस्थापक सदस्य डॉ महेश्वर के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बुधवार को सांस्कृतिक जुटान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रो संतोष कुमार ने उनकी यादें साझा करते हुए महेश्वर को एक बहादुर और वैज्ञानिक दृष्टि रखने वाला व्यक्ति बताया. वहीं पटना विश्वविद्यालय के प्रो भरती एस कुमार ने कहा कि डॉ महेश्वर के व्यक्तित्व का ऐसा प्रभाव था कि उनके विरोधी विचारधारा के लोगों में भी वे लोकप्रिय थे. वे प्रोत्साहित करने वाले रचनाकार थे. महेश्वर के व्यक्तित्व से आज की युवा पीढ़ी को अवगत कराने की आवश्यकता है. वहीं पटना विश्वविद्यालय के प्रो शोभन चक्रवर्ती ने कहा कि नयी पीढ़ी के शिक्षकों को भी कार्यक्रम करने की जरूरत है. उनकी रचनाओं, लेखों को प्रचारित किया जाना चाहिए. मौके पर जन संस्कृति मंच के सचिव राजेश कमल ने डॉ महेश्वर की कविताओं का पाठ किया. इनके अलावा प्रमोद यादव, राजन और पुनीत कुमार समते अन्य लोगो ने भी डॉ महेश्वर द्वारा लिखित गीतों की प्रस्तुति दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version