पुलिया धंसी, आधा दर्जन गांवों के किसानों का खेतों से संपर्क टूटा

कररुआ नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के बाद धनरूआ प्रखंड की छाती पंचायत के चमंडी गांव स्थित पइन पर बनी 15 वर्ष पुरानी पुलिया पानी के अत्यधिक दबाव से धंस गयी, जिससे करीब छह गांवों के किसानों का उनके खेतों से संपर्क टूट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 12:18 AM

मसौढ़ी. कररुआ नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के बाद धनरूआ प्रखंड की छाती पंचायत के चमंडी गांव स्थित पइन पर बनी 15 वर्ष पुरानी पुलिया पानी के अत्यधिक दबाव से धंस गयी, जिससे करीब छह गांवों के किसानों का उनके खेतों से संपर्क टूट गया. गौरतलब है कि चमंडी गांव स्थित उक्त पइन सिम्हाड़ी खुर्द से शुरू होकर बांसबिगहा, छाती, सिग्रामपुर समेत करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसी पइन के पानी से किसान अपने खेतों की सिचाई करते हैं. पइन पर बनी वर्षों पुरानी पुलिया के अचानक धंस जाने से उक्त सभी गांवों के किसानों का अपने खेतों तक पहुंचना अब दूभर हो गया है. इसके कारण किसान अब अपने खेतों में न तो ट्रैक्टर ले जा सकते हैं और न ही पावर टेलर या मोटर ले जा सकते है. किसानों का अपने खेतों में पैदल जाना भी अब मुश्किल हो गया है. इधर, इस बाबत धनरूआ बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि पुलिया बहुत पुरानी थी. वह करीब 15 पूर्व उक्त पंचायत के तत्कालीन मुखिया के फंड से बनी थी. फ़िलहाल पुलिया के धंसने की जानकारी लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी है. कुछ दिनों में संबंधित विभाग के अधिकारी इसका निरीक्षण कर नयी पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के दिशा में काम करेंगे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version