विश्व संग्रहालय दिवस पर लगेगी प्रदर्शनी, क्यूरेटेड वॉक व पेंटिंग सत्र भी होंगे
बिहार संग्रहालय में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर क्यूरेटेड वॉक और पेंटिंग सत्र का आयोजन किया जायेगा. इसमें कक्षा छठी से कक्षा 10वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे. इसके लिए गूगल फॉर्म जारी किया गया है, जिसमें बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
पटना. हर साल 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत साल 1977 में हुई. यह दिन अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय समुदाय के लिए खास पलों को दर्शाने के लिए मनाया जाता है. इस दिन को विशेष बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों और कुछ एक्टिविटी की जाती है. शहर में भी कुछ संस्थाओं की ओर से यह दिवस मनाया जायेगा. श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर कई सारे शिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जहां दुर्लभ वस्तुओं की एक प्रदर्शनी लगायी जायेगी. वहीं इसी दिन विभाग की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
बच्चों को अपने इतिहास को जानने का मिलेगा
फेसेस पटना और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पटना सर्कल के सहयोग से विश्व संग्रहालय दिवस का आयोजन किया गया. सचिव सुनीता भारती ने बताया कि बिहार के चार पुरातत्व संग्रहालयों विक्रमशिला, वैशाली, नालंदा और बोधगया पर आधारित चार वृत्तचित्रों का प्रदर्शन स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच किया जायेगा.क्यूरेटेड वॉक और पेंटिंग सत्र का होगा आयोजन
बिहार संग्रहालय में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर क्यूरेटेड वॉक और पेंटिंग सत्र का आयोजन किया जायेगा. इसमें कक्षा छठी से कक्षा 10वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे. इसके लिए गूगल फॉर्म जारी किया गया है, जिसमें बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस मौके पर बिहार संग्रहालय में वे कलाकृतियों से प्रेरित होकर अपनी खुद की कलाकृतियां बनायेंगे. पंजीकरण 15 मई तक खुला है. चयनित छात्रों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा, और सभी सामग्री बिहार संग्रहालय द्वारा प्रदान की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है