प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक मंगल चौक के पास मकान में किराये पर रहने वाली 20 वर्षीया महिला और उसकी ढाई साल की बेटी की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. गुरुवार को हुई तेज बारिश के बीच महिला गोद में अपनी ढाई साल की बेटी को लिए दरवाजे के पास पहुंची थी कि दरवाजे के ग्रिल में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आ गयी. दरवाजे के ग्रिल में बिजली का कटा हुआ करेंट प्रवाहित तार सटा हुआ था, जिससे वहां करेंट आ रहा था. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाह रहे थे, लेकिन परिजन और स्थानीय लोग पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने नहीं दे रहे थे. मौके पर रामकृष्ण नगर थाना के पुलिस ऑफिसर मोहम्मद इंफास परिवार वालों को समझाने-बुझाने में देर रात तक लगे हुए थे. घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलचौक पर अरूण सिंह के मकान में निखिल कुमार पत्नी पूजा कुमारी और ढाई साल की बच्ची श्रृष्टि के साथ किराये पर रहता है. निखिल कुमार ऑटो चलाता है. वर्षा होने पर मां अपनी बेटी को गोद में लेकर दरवाजे पर बारिश देखने पहुंची ही थी कि दरवाजे के ग्रिल में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आ गयी और दोनों की मौत हो गयी.फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ : ठनके से किशोर की मौत संपतचक की कंडाप तारणपुर पंचायत के परसा बाजार थाना अंतर्गत ग्राम धमौल में धनंजय यादव के 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की मौत ठनका गिरने (वज्रपात) से हो गयी. हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी. घटना उस वक्त हुई जब अमित कुमार बारिश के बीच घर लौट रहा था. अचानक अमित के ऊपर जोरदार आवाज के साथ ठनका गिरने के बाद वह झुलस गया. गांव वालों ने बताया कि अमित कुमार अपने घर के नजदीक पहुंच गया था, तभी अचानक उसके ऊपर ठंनका गिर गया. साथ में उसका एक भाई और गांव का एक लड़का भी था. बाल-बाल बच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है