Loading election data...

बिहार: एक महीने में 4.26 लाख मोबाइल ग्राहक घटे, Jio का बना रहा बाजार, Airtel और Vodafone को नुकसान

डिजिटलाइजेशन के दौर में बिहार में एक महीने में ही चार लाख 26 हजार 703 मोबाइल ग्राहक घट गये. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राइ) की मई, 2021 (बिहार -झारखंड) की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2021 7:18 AM

सुबोध कुमार नंदन,पटना: डिजिटलाइजेशन के दौर में सूबे में एक महीने में ही चार लाख 26 हजार 703 मोबाइल ग्राहक घट गये. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राइ) की मई, 2021 (बिहार -झारखंड) की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

ट्राइ की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अप्रैल में कुल आठ करोड़ 65 लाख 58 हजार 332 मोबाइल ग्राहक थे. लेकिन, मई में यह आंकड़ा घट कर आठ करोड़ 61 लाख 31 हजार 629 रह गया. ट्राइ की रिपोर्ट के मुताबिक मई में एयरटेल, वोडा-आइडिया समेत पब्लिक सेक्टर के बीएसएनएल को अपने ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है.

मिली जानकारी के अनुसार राज्य में मोबाइल ग्राहकों की संख्या घटने के दो मुख्य कारण माने जा रहे हैं. एक मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी प्रक्रिया का पूरी नहीं होना और दूसरा, दो की जगह एक सिम छोड़ना. हालांकि, ट्राइ के अधिकारी वास्तविक कारण जानने के प्रयास में लगे हैं. वहीं, ग्राहकों को जिन परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है, उनमें नेटवर्क समस्या, कॉल ड्रॉप होने का सिलसिला, अपेक्षित डेटा स्पीड नहीं मिलना है.

Also Read: Patna Bus Stand: इतिहास बना पटना का मीठापुर बस स्टैंड, अब बैरिया से खुलने लगीं बसें

जियो ने 4.03 लाख नये ग्राहक जोड़े हैं. अप्रैल, 2021 में जियो के तीन करोड़ 26 लाख 64 हजार 356 ग्राहक थे, जो मई में बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 67 हजार 494 हो गये हैं. वहीं, मई में एयरटेल ने करीब पौने पांच लाख ग्राहकों को खोया है. अप्रैल, 2021 में एयरटेल के पास तीन करोड़ 61 लाख 39 हजार 628 उपभोक्ता थे, जो मई में घटकर तीन करोड़ 56 लाख 65 हजार 088 रह गये हैं. वहीं, वोडा-आइडिया को मई में तीन लाख 44 हजार 613 ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है.

अप्रैल में वोडा-आइडिया के पास एक करोड़ 20 लाख सात हजार 372 ग्राहक थे, जो मई में घटकर एक करोड़ 16 लाख 62 हजार 759 रह गये हैं. वहीं, बीएसएनएल को भी बिहार सर्किल में 10,687 ग्राहकों को खोना पड़ा है. अप्रैल में बीएसएनएल के 57 लाख 46 हजार 822 उपभोक्ता थे, जो मई में घटकर 57 लाख 36 हजार 135 रह गये हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version