संवाददाता,पटना सीमा शुल्क निवारण पटना मुख्यालय के अधिकारियों ने अवैध रूप से लाये जा रहे चाइनीज सेब की एक बड़ी खेप को ट्रक सहित जब्त किया. अधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि तस्कर नेपाल से बिहार के सीमावर्ती इलाकों के रास्ते चाइनीज सेब की एक बड़ी खेप रांची ले जायेंगे.सूचना के आधार पर सीमा शुल्क निवारण के अधिकारियों ने ट्रकों की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान यूपी नंबर के एक ट्रक को पीछा करते हुए लालगंज-पहाड़पुर रोड के समीप पकड़ लिया, जिसमें करीब 9000 किलोग्राम चाइनीज सेब थे,जिनका अनुमानित मूल्य 16.20 लाख रुपये है, जबकि जब्त किये गये ट्रक का अनुमानित मूल्य 20.80 लाख है.वहीं, सीमा शुल्क निवारण पटना मुख्यालय की टीम ने शुक्रवार को गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस के एसेलार कोच से 621 किलोग्राम विदेशी मूल का पोश्ता दाना पाटलिपुत्र जंक्शन पर जब्त किया. जब्त पोश्ता दाना की अनुमानित कीमत 12. 42 लाख बतायी जा रही है.पिछले कुछ दिनों से सीमा शुल्क(निवारण) आयुक्ततालय पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान छेड़ा गया है.ये सारी कार्रवाई सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक और सहायक आयुक्त प्रकाश सहाय के नेतृत्व में की गयी है.इसमें अधीक्षक दिलीप कुमार,सुबोध कुमार मिश्रा, मो. मुमताज और निरीक्षक मनीष कुमार की भी मुख्या भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है