15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : छुट्टियों में कटौती के कारण आस्था के साथ हो रहा खिलवाड़ : माध्यमिक शिक्षक संघ

त्योहारों में शिक्षकों की छुट्टियों की कटौती करने को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग पर आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.

-बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का मुख्यमंत्री को पत्र संवाददाता, पटना त्योहारों में शिक्षकों की छुट्टियों की कटौती करने को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग पर आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस संबंध में पत्र लिखा है. संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि मुख्यमंत्री के बार-बार निर्देश देने के बावजूद शिक्षा विभाग शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती कर रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों रक्षाबंधन और अन्य छुट्टियों में भी कटौती के संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर ध्यानाकृष्ट किया गया था और यह स्थायी आदेश दिया गया था कि वर्ष 2023 की अवकाश तालिका के मुताबिक विद्यालयों में छुट्टियां दी जाएं. इसके बावजूद इसका उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग न तो शिक्षकों को राज्यकर्मी का लाभ देना चाहता है और न शिक्षा सेवक ही मानना चाहता है. संघ ने मुख्यमंत्री से इसे तुरंत संज्ञान में लेने और यथोचित कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें