Cyber Crime News: कॉलेज में एडमिशन के नाम पर पटना जिला के कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी के रहने वाले प्रणय से 2.3 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड हुआ है. इस मामले में युवक ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें कि प्रणय गूगल पर देश के कॉलेजों के बारे में सर्च कर रहे थे. तभी एक वेबसाइट पर कॉलेज में एडमिशन को लेकर जानकारी दिखी. उन्होंने उस पर दिए नंबर पर कॉल लगाया. फिर आया ठग का कॉल और बातों बातों में उड़ा लिए लाखों रुपए.
गूगल सर्च कर वेबसाईट से निकाले थे नंबर
मिली जानकारी के अनुसार अपने बच्चे के एडमिशन के लिए वह अच्छे कॉलेज के बारे में ऑनलाइन सर्च कर रहे थे. इसी दौरान एक वेबसाइट पर देश के बड़े-बड़े कॉलेजों में एडमिशन कराने के बारे में बताया गया था.
वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर प्रणय ने कॉल किया. पहली बार तो किसी ने फोन नहीं उठाया. कुछ देर बाद अंजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने प्रणय से कहा कि वह अच्छे कॉलेजों में बच्चों का नामांकन कराते हैं. इसके बाद दोनों के बीच घंटों बात हुई.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर मांगा ओटीपी
बातचीत के दौरान शातिर ने प्रणय से बच्चे का पूरा डिटेल मांगा. इसके बाद कई सारे कॉलेज के बारे में बताया. ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर युवक से पहले 500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस मांगा. बाद में झांसा में लेकर ओटीपी मांग लिया. ओटीपी मिलते ही कुछ ही मिनटों में 2.3 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया. इस बात की जानकारी तब हुई जब वह मैसेज देखे. इसके बाद शातिर ने मोबाइल ऑफ कर लिया. अब सभी कॉल लगाकर परेशान हो रहे लेकिन कॉल लग नहीं रहा.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर खरगे का बयान आया सामने, कह दी ये बड़ी बात