Patna : ट्रांजेक्शन का मैसेज आया पर पैसा नहीं, शिकायत की तो ठगों ने उड़ा लिये एक लाख से अधिक रुपये
पीड़ित रवि ने कहा कि पीएमओ ग्रिवांस पोर्टल और एचडीएफसी में ऑनलाइन शिकायत के कुछ दिन बाद मेरे मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले को मेरी शिकायत के बारे में पूरी जानकारी थी. इस कारण मैं झांसे में आ गया.
पटना. साइबर ठगों का नया कारनामा सामने आया है. दरअसल एक शख्स ने परिचित को पैसा भेजा. ट्रांजेक्शन का मैसेज तो आया लेकिन पैसा नहीं आया. यही नहीं जब इसकी शिकायत की तो साइबर फ्रॉड ने फोन कर एक लाख से अधिक रुपये की ठगी भी कर ली. ये मामला पत्रकार नगर थाने का है. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर के रहने वाले रवि कुमार के एचडीएफसी खाता से साइबर शातिरों ने 1 लाख 15 हजार 766 रुपये की निकासी कर ली.
अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया
मामले में रवि कुमार के लिखित बयान पर पत्रकार नगर थाना में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. रवि ने पुलिस को बताया कि उन्होंने फोन-पे के माध्यम से अपने एक परिचित को 27 हजार रुपया ट्रांसफर किया था. सफल लेनदेन का मैसेज भी उनके मोबाइल पर आ गया, लेकिन लाभार्थी के खाते में 27 हजार रुपया क्रेडिट नहीं हुआ.
खाते से तीन बार में 1.15 लाख की निकासी
इसकी शिकायत उन्होंने पीएमओ ग्रिवांस सेल और एचडीएफसी के ग्रिवांस सेल में की थी. इस शिकायत के बाद एक दिन अंजान व्यक्ति के नंबर से किसी का फोन आया और 27 हजार रुपया के संबंध में की गयी शिकायत को लेकर पूछताछ करने लगा. इसी बीच बातचीत करने वाले ने खाते से तीन बार में 1.15 लाख की निकासी कर ली.
Also Read: Cyber Crime : फर्जी मुंबई पुलिस बन डॉक्टर को किया फोन, खाते से कर ली एक लाख रुपये की निकासी
साइबर फ्रॉड के झांसे में आ गये रवि
रवि ने कहा कि पीएमओ ग्रिवांस पोर्टल और एचडीएफसी में ऑनलाइन शिकायत के कुछ दिन बाद मेरे मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले को मेरी शिकायत के बारे में पूरी जानकारी थी. इस कारण मैं झांसे में आ गया. उसने मुझे भरोसा दिया कि आपके खाते में 27 हजार रुपये वापस आ जायेंगे. एक लिंक पर क्लिक कर जानकारी देनी होगी. रवि ने कहा कि उसने मुझे एक लिंक भेजा जैसे ही उस पर क्लिक किया कि मेरे मोबाइल में एनीडेस्क एप इंस्टॉल हो गया. इसके बाद पूरा मोबाइल हैक हो गया और खाते से 1.15 लाख रुपये की निकासी कर ली.