पटना.साइबर बदमाश अब सांसद के नाम पर भी आर्थिक मदद और अवैध रूप से धन की उगाही कर रहे हैं. राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव के नाम पर किसी ने वाट्सएप बना लिया है और अपने नंबर को उन्हीं नाम से ट्रू कॉलर पर सेट कर लिया है. इसके बाद उनके करीबियों को वाट्सएप और फोन नंबर से कॉल कर आर्थिक मदद मांग रहा है और अवैध रूप से पैसे की उगाही में लगा है. वह किसी से भी राज्यसभा सांसद बन कर बात करता है और आर्थिक मदद का आग्रह करने के बाद क्यूआर कोड भेज देता है. लोगों को लगता है कि सांसद ही फोन कर रहे हैं, तो वह उसके क्यूआर कोड पर पैसे भी डाल दे रहे हैं. मामला सांसद के पास पहुंचा, तो उन्हें आश्चर्य हुआ और उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच में लगी है. सांसद का आवास पटना की न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में स्थित है. मालूम हो कि हाल में ही बदमाशों ने बिहार पुलिस एडीजी बच्चू सिंह मीणा का भी फर्जी फेसबुक आइडी बना लिया था और उनके करीबियों से संपर्क कर पैसे मांग रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है