Patna News: ‘हैलो, मैं DIG बोल रहा हूं, आपका बेटा गलत काम में फंसा है…’ ये बोलकर साइबर अपराधी कर रहे ठगी

Patna News: साइबर बदमाश लगातार नए-नए तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. आजकल अपराधी पुलिस अधिकारी बन लोगों को फोन करते हैं और उनसे हजारों -लाखों रुपए ठग लेते हैं.

By Anand Shekhar | September 30, 2024 7:51 PM
an image

Patna News: साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. इन दिनों इन अपराधियों ने एक नया तरीका अपना लिया है. वे खुद को बड़ा अधिकारी या पुलिसवाला बताकर कॉल करते हैं और कहते हैं कि आपका बच्चा किसी कांड में फंस गया है. अगर आपके पास भी किसी अनजान नंबर से ऐसा कॉल आए तो जल्दबाजी में कोई फैसला न लें, एक बार कंफर्म कर लें, हो सकता है कि किसी साइबर अपराधी की नजर आपके अकाउंट पर हो. ऐसा ही एक मामला पटना से सामने आया है जहां एक साइबर अपराधी ने खुद को DIG बताकर कॉल किया और 75000 रुपये ठग लिए.

मैं डीआइजी पटना बोल रहा हूं…

दीदारगंज के कच्ची दरगाह निवासी अशोक कुमार सिंह को एक फोन आया. उसने कॉल पर कहा मैं डीआइजी पटना बोल रहा हूं. आपका बेटा प्रकाश गलत काम में फंस गया है. अगर उसे बचाना चाहते हो तो 1.50 लाख रुपया मेरे बताये गये खाता में डाल दो. साथ ही उसने यह भी जानकारी दी कि उनका बेटा किस संस्थान में पढ़ता है. काफी सटीक जानकारी होने के कारण अशोक कुमार सिंह ने डीआइजी पटना का ही कॉल समझा और वे काफी डर गये.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: यूपी बॉर्डर पर पुलिस और शराब माफियाओं के बीच झड़प, एक जवान और तस्कर को लगी गोली

साइबर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

इसके बाद अशोक सिंह ने अपने बेटो को कॉल कर उससे बात करने की कोशिश की लेकिन उसका नंबर कवरेज एरिया से बाहर बता रहा था. जिसके कारण अशोक कुमार सिंह समझ गये कि उनका बेटा पुलिस हिरासत में है. इसके बाद साइबर बदमाशों के दिये गये क्यू आर कोड को स्कैन कर उनके खाता में 75 हजार रुपया डाल दिया. इसी बीच उनके बेटे का कॉल आ गया और उसने पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर आश्चर्य जताया. इसके बाद अशोक कुमार सिंह को ठगी की जानकारी मिली और उन्होंने पटना के साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है.

इस वीडियो को भी देखें: तटबंध टूटने से हजारों घरों में घुसा पानी

Exit mobile version