साइबर अपराधियों ने पटना की युवती से इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठग लिए रुपये
पटना की एक युवती से एक युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की और ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर उससे 36 हजार रुपये की ठगी कर ली. पटना में प्रतिदिन ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. जहां लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आ कर अपनी कमाई गवां दे रहे हैं.
पटना में हाल के दिनों में साइबर अपराध के कई नए मामले सामने आ रहे हैं. अब नया मामला शहर के कदमकुआं इलाके से आया है. यहां की रहने वाली एक युवती से एक युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की और ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 36 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में युवती ने कदमकुआं थाने में बी के शर्मा नाम के व्यक्ति पर मामला दर्ज करा दिया है. जिसमें उसने बताया है कि युवक ने उससे ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 36 हजार रुपया वसूला, लेकिन रकम नहीं लौटायी. रकम मांगने पर धमकी तक दी है.
साइबर बदमाशों ने कर ली 40 हजार रुपये की निकासी
पटना में साइबर अपराध के एक दूसरे मामले में बदमाशों ने कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर एक निवासी बागीश कुमार कर्ण के खाते से 40 हजार रुपये की निकासी कर ली. बताया जाता है कि उन्हें किसी ने फोन कर बताया कि वह इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से मैनेजर बोल रहे हैं, आपका नया पासबुक और एटीएम कार्ड बनने वाला है. इसी दौरान खाते से संबंधित डिटेल ले लिया और यह बताया कि आपके मोबाइल पर एक मैसेज जायेगा, जो बताना होगा. इसी बीच मैसेज आया और उसने पूछ लिया. इसके बाद उनके खाते से 40 हजार रुपये की निकासी हो गयी. इस संबंध में बागीश कुमार ने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
Also Read: जामताड़ा की राह पर नवादा, पढ़ाई से ज्यादा साइबर क्राइम में युवाओं की दिलचस्पी, नहीं थम रही घटनाएं
क्लोन चेक से चैंबर ऑफ कॉमर्स के खाते से 48 हजार 600 की निकासी
साइबर अपराध के एक अन्य मामले में बदमाशों ने क्लोन चेक के माध्यम से बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के खाते से 48 हजार 600 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में चैंबर ऑफ कॉमर्स के लेखापाल ऋषेश्वर प्रसाद ने गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. जानकारी के अनुसार, लेखापाल को एक दिसंबर को एक मेल आया और उसमें बताया गया था कि चेक संख्या 590284 से 48 हजार 600 रुपये का भुगतान विजय कुमार को किया गया है. लेकिन जो चेक नंबर से भुगतान की बात सामने आयी, वह जारी ही नहीं की गयी थी. इसके बाद जानकारी ली गयी तो पाया गया कि विजय कुमार के एग्जीविशन रोड स्थित डीबीसी बैंक के खाते में रकम स्थानांतरित की गयी है.