राजधानी पटना में साइबर अपराधियों ने पुलिस के जवान से ठगे 1.50 लाख रुपये
राजधानी में साइबर अपराधी पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले दिनों एक आइजी रैंक के पदाधिकारी से हुई ठगी के बाद अब एक ट्रैफिक के सिपाही शशिकांत दूबे से भी ठगी की गयी है.
पटना : राजधानी में साइबर अपराधी पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले दिनों एक आइजी रैंक के पदाधिकारी से हुई ठगी के बाद अब एक ट्रैफिक के सिपाही शशिकांत दूबे से भी ठगी की गयी है. उनके बैंक एकाउंट से डेढ़ लाख रुपये साइबर अपराधियों ने निकाल लिये हैं. पटना में तैनात शशिकांत दूबे का पीरबहोर इलाके में मौजूद बैंक में एकाउंट है. पिछले दिनों उनके पास एक फोन आया और उनसे बोला गया कि आपका पे-फोन एप बंद हो गया है. इसे दाेबारा चालू करने के लिए अपने बैंक एकाउंट का अंतिम चार नंबर बताएं. ट्रैफिक सिपाही उनकी बातों में आ गये और बता दिया. फिर साइबर अपराधियों ने उसके मोबाइल फोन पर ओटीपी भेजा. ओटीपी भी पूछ लिया. इसके बाद उसके खाते से तीन बार में डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये.
साबइर सेल कर रहा है जांच
खाते से पैसा निकालने की जानकारी शशिकांत दूबे को तब हुई जब उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आने लगा. जब वह मैसेज देखा तब वह अवाक हो गया. उसे समझ में आ गया कि उसके साथ ठगी हुई है. इस मामले में ट्रैफिक सिपाही ने एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा से मिलकर आवेदन दिया और कहा कि इसमें बैंक की मिलीभगत है. एसएसपी के आदेश पर पीरबहोर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले को साइबर सेल को भेज दिया है. जांच चल रही है
मोबाइल छीन कर पेटीएम, गूगल पे हैक कर निकालते थे पैसा
वहीं, पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने वाले गैंग को दबोचा है. गैंग के पांच सदस्यों को पकड़ा गया है. इनके कब्जे से 21 मोबाइल फोन, 16,600 रुपये एवं अन्य सामान बरामद किये गये हैं. इस गैंग में प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, शुभम कुमार, सुबोध कुमार, राघव कुमार शामिल हैं, जिनको गिरफ्तार किया गया है. इसमें प्रवीण कुमार मोबाइल फोन के एप्लीकेशन को हैक करता था और फोन में मौजूद पेटीएम, गूगल पे जैसे अन्य ऐप से पैसा निकाल लेता था. हाल ही में दो घटनाएं हुई थीं. 25 मई को पुलिस कॉलोनी मोड़ के पास प्रवीण के गैंग ने एक महिला का पर्स छीन लिया. उसमें मोबाइल फोन भी था. मोबाइल फोन में डाउनलोड आइडीबीआइ बैंक की नेटबैंकिग लिंक से 37 हजार रुपये निकाल लिये. इसके अलावा एक जून को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक महिला से मोबाइल छीन लिया गया. इसमें भी सेव की गयी नेटबैंकिग लिंक से एक लाख रुपये निकाल लिये गये.