Loading election data...

Patna : साइबर बदमाशों ने 15 लोगों से 31.42 लाख रुपये ठगे

साइबर बदमाश लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. बदमाशों ने एक बार फिर 15 लोगों से 31.42 लाख रुपये ठग लिये. इन लोगों ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 12:57 AM

संवाददाता, पटना: साइबर बदमाश लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. बदमाशों ने एक बार फिर 15 लोगों से 31.42 लाख रुपये ठग लिये. इन लोगों ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है.

पूर्व मंत्री के नाम पर 70 हजार ठगे :

पाटलिपुत्र काॅलोनी के रजनीश कुमार का नंबर पूर्व मंत्री डॉ अशोक राम के फर्जी मैसेंजर आइडी से मैसेज कर ले लिया और फिर 70 हजार रुपये ठग लिये. बदमाशों ने नंबर मिलने के बाद सीआरपीएफ अधिकारी बन कर जम्मू ट्रांसफर होने की जानकारी दी और फर्नीचर बेचने का झांसा देकर रुपये ले लिये. इसी प्रकार पटना के पूर्व डीटीओ सुरेंद्र झा के फर्जी फेसबुक अकाउंट से संपतचक के नवीन मिश्रा को मैसेज कर फर्नीचर बेचने का झांसा देकर 20 हजार रुपये ठग लिये.

दारोगा के खाते से 30 हजार रुपये उड़ाये :

कोतवाली थाने के दारोगा विमलेश कुमार को बैंक अधिकारी बन कर क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त चार्ज लगने की जानकारी देकर खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिये. इसी तरह जक्कनपुर के पुरंदरपुर के मनीष कुमार खाते से 1.13 लाख रुपये उड़ा दिये.

मुनाफा कमाने का झांसा देकर डॉक्टर से 7.71 लाख ठगे :

फुलवारीशरीफ के डॉक्टर मुकुल कुमार झा को एक कंपनी में निवेश करने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने उनसे 7.71 लाख रुपये ठग लिये. इसी तरह पाटलिपुत्र के नेहरू नगर निवासी अभिषेक कुमार से 8.13 लाख रुपये, बहादुरपुर के शशि ठाकुर से 92,750 रुपये और पत्रकार नगर के आकाश सुल्तानिया से 79,200 रुपये की ठगी कर ली.

रेप केस में बेटे के गिरफ्तार होने की दी जानकारी देकर की ठगी :

श्रीकृष्णापुरी के सुरेश तिवारी को बदमाशों ने इंस्पेक्टर बन कर कॉल किया और बताया कि आपका बेटा रेप केस में गिरफ्तार हो गया है. उसे बचाना चाहते हैं, तो पैसे दे दें. इसके बाद सुरेश तिवारी ने उसके बताये खाते में 70 हजार रुपये भेज दिया.

स्मार्ट मीटर के सत्यापन का झांसा देकर खाते से निकासी :

बेऊर थाने के विद्या नगर के हरेंद्र सिंह को फोन कर बदमाशों ने स्मार्ट मीटर के सत्यापन करने की जानकारी दी और ् लिंक भेज दिया, जिसे क्लिक करते ही उनके मोबाइल ने काम करना बंद कर दिया. इसके बाद खाते से 6.76 लाख की निकासी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version