Patna : साइबर अपराधियों ने 31 लोगों से कर ली 65 लाख की ठगी
साइबर बदमाशों ने 31 लोगों से 65 लाख रुपये की ठगी कर ली है. इन लोगों ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है.
संवाददाता, पटना : साइबर बदमाशों ने 31 लोगों से 65 लाख रुपये की ठगी कर ली है. इन लोगों ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. शातिरों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर शास्त्रीनगर थाने के गोल्फ व्यू अपार्टमेंट निवासी आशीष कुमार सिंह से 25 लाख और दानापुर के प्रगति नगर के अमिताभ कुमार से 3.90 लाख रुपये ठ लिये़ फिल्मों का ऑनलाइन रिव्यू कर कमाने का झांसा देकर शाहपुर के अभय कुमार से 10 लाख ठग लिये़
माल भेजने के नाम पर 1.84 लाख की ठगी :
राजेंद्र नगर निवासी व बोरा व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद सिंह को माल भेजने के नाम पर साइबर बदमाशों ने 1.84 लाख ठग लिये़ फुलवारीशरीफ के शाहनवाज आलम को बदमाशों ने झांसा देकर एक एप इंस्टाॅल करा दिया और इसके बाद पैसा निवेश करने के नाम पर 1.43 लाख ठग लिये़ पीरबहोर के भंवर पोखर बगीचा निवासी सुधीर सिंह को फोन कर बदमाशों ने कहा कि बेटे के टीकाकरण का पैसा आया हुआ है. इसके बाद झांसा देकर 1.26 लाख ठग लिये़ साथ ही फाइव स्टार रेटिंग देने पर पैसे मिलने का झांसा देकर कंकड़बाग के अजयेंद्र आनंद से 3.11 लाख और खगौल के राजीव कुमार पांडेय से 3.70 लाख रुपये ठग लिये.
बिजली कटने का भय दिखा तीन लोगों से कर ली ठगी :
सुल्तानगंज की नीलम देवी को बदमाशों ने बिजली कंपनी का अधिकारी बनकर कनेक्शन कटने का झांसा दिया और 99 हजार रुपये ठग लिये. समनपुरा के कामिल मलिक से 25 हजार और रूपसपुर के शशिभूषण झा से 96 हजार रुपये ठग लिये.
बेटे को जेल भेजने का झांसा देकर की ठगी :
कुरकुरी के अरुण कुमार को फोन कर बदमाशों ने अपने को नोएडा पुलिस का कर्मी बताया और कहा कि आपका बेटा रेप केस में गिरफ्तार हुआ है. इसके बाद जेल भेजने की धमकी देकर एक लाख रुपये ठग लिये़ इसी तरह नौबतपुर के मोहन कुमार को भी फोन करके बताया कि पटना एसएसपी ऑफिस से बोल रहे हैं. आपका बेटा पकड़ा गया है. अगर जेल जाने से बचाना चाहते हो, तो पैसा भेज दो. इसके बाद 20 हजार रुपये ठग लिये.
क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का अधिकारी बनकर की ठगी :
रुपसपुर के धनंजय कुमार को क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बन कर बदमाशों ने उनके खाते से 2.50 लाख की निकासी कर ली. पुनाईचक के आनंद कुमार गुप्ता से 97,775 रुपये, पीरबहोर के राजू से 1.55 लाख बदमाशों ने ठग लिये.
ऑर्डर अपडेट करने के नाम पर 1.47 लाख उड़ाये :
शास्त्रीनगर थाने के राजा बाजार की संगीता कुमारी से शातिर ने ऑर्डर अपडेट करने के नाम पर 1.47 लाख रुपये ठग लिये. महिला ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. महिला ने ऑनलाइन एक सामान ऑर्डर किया था. सामान नहीं आया तो उसने कस्टमर केयर का नंबर गूगल से निकाल कर कॉल किया, पर रिसीव नहीं हुआ. थोड़ी देर बाद अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि ऑर्डर बीच रास्ते में फंसा है. अपडेट करना पड़ेगा. शातिर ने लिंक भेज दिया. लिंक पर डिटेल भर जैसे ही ओटीपी डाला, खाते से छह बार में 1.47 लाख रुपये निकल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है