पटना में सस्ते दाम पर फर्नीचर खरीदने के चक्कर में ठगे गए जज साहेब, साइबर बदमाशों ने और लोगों को चूना लगाया…
पटना में साइबर बदमाशों का आतंक बढ़ चुका है. जज समेत कई लोगों साइबर ठगी का शिकार हुए हैं. जानिए ताजा मामले....
Cyber Fraud Cases: बिहार में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पटना में साइबर बदमाशों ने जज, कारोबारी सहित 13 लोगों के साथ 36.40 लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगी के शिकार बने लोगों ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. सबसे अधिक ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर ठगी की घटना हुई. गर्दनीबाग निवासी श्रीशेंदु बैनर्जी से साइबर बदमाशों ने 21.54 लाख की ठगी कर ली. श्रीशेंदु को व्हाट्सएप पर शेयर ट्रेडिंग के ग्रुप इंडियन इक्विटी वेल्थ रूल्स इश्यु से जोड़ा गया. इसके बाद पैसा निवेश करने पर पांच गुना मुनाफा का झांसा दिया गया. वे उन लोगों के झांसे में आ गये और लाखों रुपये गंवा बैठे.
जज से कर ली 1.10 लाख की ठगी
सस्ते दाम पर फर्नीचर बेचने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने एक जज से 1.10 लाख की ठगी कर ली. बदमाशों ने सीआरपीएफ का अधिकारी बता कर अपना फर्नीचर बेचने की जानकारी दी. इसके बाद फर्नीचर देने के नाम पर 1.10 लाख की ठगी कर ली.
ALSO READ: सुल्तानगंज-देवघर के रास्ते पर रहस्यमय तरीके से गायब हुआ कांवड़िया, मदद के लिए आया था आखिरी कॉल
फर्नीचर बेचने के नाम पर युवती से 2.1 लाख रुपये की ठगी
फर्नीचर बेचने के नाम पर शातिर ने कंकड़बाग की प्रीति कुमारी से 2.1 लाख रुपये की ठगी की है. इस संबंध में युवती ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. युवती ने बताया कि एक अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने अपने आप को मेरे रिश्तेदार का जान पहचान वाला बताया. उसने खुद को सीआरपीएफ का जवान बताया और ट्रांसफर होने का झांसा दिया. उसने सारा फर्नीचर एक लाख में बेचने का झांसा दिया. उसने विश्वास दिलाने के लिए ट्रक पर लोड करते हुए तस्वीर भी भेजी. ट्रक का किराया 10 हजार पेमेंट करने के लिए शख्स ने एक लिंक भेजा और लिंक पर क्लिक करने के बाद जब 10 हजार रुपये पेमेंट किया, तो खाते से 1.50 लाख रुपये कट गये.
गैस कनेक्शन कटने का झांसा देकर की एक लाख की ठगी
आलमगंज निवासी प्रशांत कुमार वर्मा को गैस का कनेक्शन काटने का डर दिखाया और रिमोट एक्सेस एप इंस्टॉल करवा दिया. इसके बाद खाते से एक लाख रुपये की निकासी कर ली.
बोनस दिलाने का झांसा देकर खाता से कर ली 5.62 लाख की निकासी
रामकृष्णा नगर निवासी प्रशांत कुमार को फोन कर बदमाशों ने खुद को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का स्टाफ बताया. इसके बाद उनकी पत्नी की पॉलिसी का बोनस देने का झांसा देकर खाता की जानकारी ले ली और 5.62 लाख की निकासी कर लिया.
बच्चे को गेम खेलने का दिया लालच और मां के खाते से 3.50 लाख रुपये करवा लिया ट्रांसफर
पत्रकार नगर निवासी पुष्प रंजन के बेटे को गेम खेलने का झांसा दिया. बच्चा झांसे में आ गया और अपनी मां के अकाउंट से 3.50 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिया.