लड़की ने अश्लील वीडियो कॉल से किया ब्लैकमेल, ट्यूशन फीस-पॉकेट मनी और शॉपिंग तक के पैसे भेजता रहा छात्र

Patna News: पटना के लॉज में रहने वाले एक नाबालिग छात्र को किसी लड़की ने वीडियो कॉल करके अश्लील हरकतें करवायी. उसके बाद उसे ब्लैकमेल करके महीने भर पैसे ऐंठे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 11, 2025 12:57 PM
an image

पटना में साइबर ठगी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले एक नाबालिग छात्र को युवती ने अपने जाल में फंसाया. उसे वीडियो कॉल किया और उसके साथ अश्लील बातें की. लड़के से अश्लील हरकतें करवायी. युवती जैसा कहती गयी, वैसा ही नाबालिग लड़का करता गया. इस दौरान युवती उसकी तमाम गतिविधियों की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करती रही. उसके बाद युवती और उसके गैंग ने मिलकर नाबालिग लड़के को वो वीडियो भेज दिया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. नाबालिग छात्र इस कदर डरा था कि वो महीने भर पैसे ट्रांसफर करता रहा. सोमवार को साइबर थाने में मामला दर्ज हुआ है.

पॉकेट मनी तक देता रहा छात्र

पीड़ित छात्र नाबालिग है और रूपसपुर थाना क्षेत्र के एक लॉज में रहता है. छात्र ने बताया कि जनवरी की यह घटना है. लड़की ने वीडियो बना लिया और वह हमेसा वीडियो वायरल करने की धमकी देती थी. वह डरकर अपनी पॉकेट मनी तक उसे भेज देता था. उसके पिता ने जो पैसे ट्यूशन के लिए दिए थे वो भी लड़की को भेज दिए थे. इस बीच उसके पिता को ट्यूशन फीस के लिए कॉल भी आ गया.

ALSO READ: ‘हेल्लो, 50000 लेकर नेपाल बॉर्डर आइए…’ बिहार में दोस्तों ने ही छात्र का किया अपहरण, मोबाइल बनी वजह

शॉपिंग तक का बिल भरवाया

छात्र ने बताया कि उसके पिता ने ट्यूशन के लिए जो 40 हजार रुपए दिए थे, वो भी उसने लड़की को भेज दिया. छात्र ने कहा- ‘ लड़की ने इस तरह डराया था कि जो भी पैसा मेरे पास आता था वो उसे भेज देता था. 500 से लेकर 1000 तक वो ले लेते थे. कई बार शॉपिंग में छोटे-मोटे पैसे का भी वो भुगतान करवाते थे. अगर पैसे नहीं दे पाते तो कहते थे कि सुबह उठते ही तुमको वीडियो दिख जाएगा, लिंक भेज देंगे.

वीडियो कॉलिंग के जरिए ब्लैकमेलिंग के मामले पहले भी सामने आए

गौरतलब है कि वीडियो कॉलिंग के जरिए ब्लैकमेलिंग के मामले पूर्व में भी सामने आते रहे हैं. कई मामलों में लड़कियों को भी साइबर ठग इस तरह अश्लील कॉलिंग के जरिए शिकार बनाते हैं. जबकि कई मामले ऐसे भी आते रहे हैं जिसमें युवकों या बुजुर्ग तक को फंसाकर उनसे पैसे ऐंठा जाते हैं.

Exit mobile version