14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के फतुहा में शादी वाले घर सिलेंडर फटा, 11 लोग झुलसे

पटना के फतुहा में देर रात एक शादी समारोह के दौरान एक के बाद एक दो सिलेंडर के विस्फोट होने से कम से कम 11 लोगों के झुलसने की सूचना है. घायलों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं.

पटना. फतुहा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में एक-एक कर दो सिलेंडर फटने से करीब 11 लोग घायल हो गये हैं. बताया जाता है कि नवल महतो के घर शादी थी. दुल्हन आ चुकी थी. लोगों के चेहरे पर खुशियां थीं. घर में चौठारी की रस्म अदा की जा रही थी. तभी अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया. शादी वाले घर में सिलेंडर फटने के बाद भगदड़ मच गयी. इस धमाके में 11 लोगों के घायल होने की सूचना है. इसमें अधिकतर बच्चे हैं.

घायलों को एनएमसीएच में कराया गया भर्ती

घायलों में बच्चों की संख्या छह से सात है. वहीं कुछ महिलाएं और पुरुष भी घायल हुए हैं. घायल सभी बच्चों की उम्र पांच से बारह साल के बीच है. घायलों में अखिलेश महतो और सोनू कुमार गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं. सभी घायलों को पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि अधिक झुलसे हुए मरीजों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

300 लोगों का बन रहा था खाना

धमाका इतना जोर का था कि हादसे में करकटनुमा छत भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इस मौके पर घर में कई रिश्तेदार भी थे. स्थानीय लोगों को मुताबिक नवल महतो के घर लगभग 300 लोगों का खाना बन रहा था. गांव के लोग ही खाना बना रहे थे. इसी दौरान गैस सिलेंडर खुला रह गया था और फिर एक-एक कर दो सिलेंडर में आग लग गई. इसके बाद हुए धमाके में रसोई घर का छत भी क्षतिग्रस्त हो गया.

Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य

नहीं दी गई पुलिस को सूचना

घर के मालिक नवल महतो ने बताया कि घटनास्थल पर बच्चे ज्यादा थे. बच्चे ज्यादा घायल हुए हैं. वहीं इस संबंध में फतुहा थानाध्यक्ष रूपम कुमार अंबुज ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि हमें सिलेंडर फटने की सूचना मिली है, लेकिन घर के लोगों ने इसके बारे में नहीं बताया था. इस मामले में लिखित रूप से भी कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इस कारण फतुहा थाने में तैनात दमकल की टीम वहां नहीं गई. वे लोग अपने स्तर से सीधे पटना एनएमसीएच चले गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें